
Gautam Gambhir And Virat (Image Credit- Twitter X)
टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले और हेड कोच बनने के बाद, Gautam Gambhir लगातार कुछ ना कुछ बेबाक बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वो अपनी टीम के खिलाड़ियों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर चुके हैं, दूसरी ओर विराट के साथ उनकी दोस्ती समय के साथ गहरी होती जा रही है और दोनों की कुछ बड़ी प्यारी तस्वीरें सामने आई है।
केएल राहुल को लेकर दिया Gautam Gambhir ने बयान
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की जमकर आलोचना हुई थी। साथ फैन्स चाहते हैं कि केएल को दूसरे टेस्ट से Drop कर दिया जाए, इस बीच हेड कोच Gautam Gambhir का एक बयान सामने आया है राहुल को लेकर। गंभीर ने कहा कि- ये महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या एक्सपर्ट क्या सोचते हैं, महत्वपूर्ण ये है कि टीम प्रबंधन क्या सोचता है। कानपुर की मुश्किल पिच पर उन्होंने अच्छी पारी खेली, हां केएल बड़े रन बनाना चाहेंगे और ये टीम प्रबंधन उनका समर्थन करना चाहता है।
विराट कोहली के साथ काफी खुश रहते हैं Gautam Gambhir
*टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से कोच Gautam Gambhir की कुछ तस्वीरें आई सामने।
*जहां एक तस्वीर में जडेजा और विराट के साथ मिलकर गंभीर किसी बात पर हंस रहे हैं।
*दूसरी तस्वीर में कोच गौतम गंभीर फिर से कोहली के साथ बड़े खुश हो कर बात करते दिखे।
*धीरे-धीरे कोहली के साथ पक्की दोस्ती हो गई है कोच गौतम गंभीर की अब।
Gautam Gambhir और विराट की तस्वीरें
Kohli, Jadeja and Gambhir in fun mood. pic.twitter.com/hnE6Uu8jRV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2024
कीवी टीम सीरीज सील करने के इरादे से उतरेगी मैदान पर
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जिसमें से कीवी टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में पुणे टेस्ट मैच जीत कर न्यूजीलैंड टीम 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी, लेकिन टीम इंडिया भी कमबैक करने के लिए बेताब है और कप्तान रोहित शर्मा सहित बाकी के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
पुणे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया जमकर अभ्यास
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
‘ज्यादातर बल्लेबाज उन गेंदों पर चौका-छक्का मारते’ 2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में एमएस धोनी के ‘कैलकुलेटेड लीव’ पर लॉकी फर्ग्यूसन
‘पहले भी वाइस-कैप्टन को ड्रॉप किया गया है’ – पूर्व बल्लेबाज चाहते हैं कि भारत शुभमन गिल की जगह सैमसन को चुने
चिन्नास्वामी स्टेडियम को मिली मंजूरी: विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी के लिए हैं तैयार!

