
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जारी प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन 2024 देखने इंग्लैंड पहुंचे थे। तो वहीं जैसे ही रोहित शर्मा की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो फैंस उस पर जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आए।
दूसरी ओर, अब रोहित शर्मा की इस फोटो पर आईपीएल फ्रेंचाइजी राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू (RCB) सोशल मीडिया के माध्यम से मजे लेते हुई नजर आई है। बता दें कि रोहित के विम्बलडन के दौरान की एक फोटो को शेयर करते हुए फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा- कप्तान खुद गार्डन में है।
देखें आरसीबी द्वारा शेयर की गई ये पोस्ट
Skipper himself in the 𝐠𝐚𝐫𝐝𝐞𝐧! IYKYK 🤫@ImRo45 | #Wimbledon pic.twitter.com/gpGDqzdFh0
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) July 12, 2024
जाने क्या है गार्डन मामला
बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी, तो उस दौरान रोहित को स्टंप माइक में कहते हुए सुना गया था, जो भी फील्ड के दौरान गार्डन में घूमता हुआ नजर तो मां… दूंगा सबका।
इसके बाद रोहित के इस वाक्य की सोशल मीडिया पर खूब मीम्स देखने को मिली थी। तो वहीं अब इस पर आरसीबी अपने अंदाज में कप्तान रोहित की टांग खींचती हुई नजर आई।
रोहित ने जिताया भारत को टी20 वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि हाल में ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतकर अपने नाम किया था। भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।
तो वहीं इस प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट को अपने नाम करने के बाद, रोहित ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट यानि कि टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। रोहित खबर लिखे जाने तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। बता दें कि रोहित ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

