

गुजरात की शिक्षा मंत्री और भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान दे दिया जिसने क्रिकेट जगत में जोरदार विवाद छेड़ दिया है। दरअसल, उन्होंने अपने पति की अनुशासन और जिम्मेदारी की तारीफ करते हुए दावा किया कि भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी बुरी आदतों में शामिल होते हैं।
द्वारका में एक कार्यक्रम में बोलते हुए रिवाबा ने कहा मेरे पति रवींद्र जडेजा लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में जाते हैं लेकिन आज तक उन्होंने किसी भी तरह के नशे या बुरी आदत को नहीं छुआ। वे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं। टीम के बाकी खिलाड़ी इन चीजों में लिप्त रहते हैं, उन पर कोई रोक-टोक नहीं होती।
उनका यह बयान तुरंत चर्चा में आ गया, क्योंकि उन्होंने पूरे भारतीय टीम को एक ही पैमाने पर रखते हुए बड़ा सामान्यीकरण कर दिया। कई लोगों का कहना है कि इससे जडेजा के साथी खिलाड़ियों की छवि पर गलत असर पड़ सकता है और यह टिप्पणी भारतीय और वैश्विक क्रिकेट समुदाय में असहजता पैदा कर सकती है।
उन्होंने आगे कहा मेरे पति 12 साल से घर से बाहर रह रहे हैं, वे चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन वे जानते हैं उनका नैतिक कर्तव्य क्या है।
“मेरे पति (रवींद्र जडेजा , क्रिकेटर)को लंदन , दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज दिन तक उन्होंने कभी व्यसन नहीं किया क्योंकि वो अपनी जवाबदारी को समझते हैं @Rivaba4BJP जी , शिक्षा मंत्री गुजरात सरकार #Rivabajadeja #ravindrajadeja pic.twitter.com/OyuiPFPvVa
— राणसिंह राजपुरोहित (@ransinghBJP) December 10, 2025
जडेजा के करियर का नया अध्याय
यह बयान ऐसे समय आया है जब रवींद्र जडेजा अपने करियर के एक नए मोड़ पर खड़े हैं। वे अभी भी भारत की टेस्ट और ODI टीम के अहम सदस्य हैं, लेकिन T20 इंटरनेशनल से बाहर हैं। साथ ही IPL में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से ट्रेड करके राजस्थान रॉयल्स (RR) भेज दिया गया है, यानी वे उसी टीम में लौट रहे हैं जहां से उनका IPL सफर शुरू हुआ था।
CSK के साथ शानदार और सफल सफर के बाद यह बदलाव उनके IPL करियर का एक नया चरण माना जा रहा है। वे अब राजस्थान के लिए एक सीनियर खिलाड़ी की भूमिका निभा सकते हैं।
रिवाबा के बयान ने जडेजा की व्यक्तिगत छवि को और भी चर्चा में ला दिया है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके साथी खिलाड़ी और क्रिकेट जगत इस टिप्पणी को किस तरह देखते हैं।
16 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: 10 टीमें खर्च करेंगी कुल 237.55 करोड़, 77 स्लॉट्स भरने को तैयार!
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

