
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)ताजा
विंबलडन 2025 में मौजूद दर्शकों में कई क्रिकेट जगत के सितारे दिखाई दिए हैं। सोमवार को नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनॉर के बीच टेनिस का मुकाबला खेला गया। जोकोविच ने पहला सेट 1-6 से गंवाने के बाद, जोरदार वापसी करते हुए अगले तीन सेट 6-4, 6-4, 6-4 से जीत लिए।
यह विंबलडन में उनकी 101वीं जीत थी, इस जीत के साथ वह अपने रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब के और करीब पहुंच गए। खैर, आइए जानें वो कौन से तीन टाॅप क्रिकेट सितारे थे, जो विंबलडन 2025 में नजर आए —
1. विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन देखने पहुंचे। कोहली ने सेंटर कोर्ट पर बैठकर जोकोविच और डी मिनॉर के बीच मुकाबला देखा और मैच के बाद इंस्टाग्राम पर जोकोविच की तारीफ की।
उन्होंने लिखा, “क्या मैच था। ग्लैडिएटर के लिए यह तो रोज का काम है।“ जोकोविच ने भी कोहली का आभार जताते हुए उनकी इंस्टा स्टोरी को शेयर कर लिखा, “सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद।”
देखें वीडियो
What happens when a cricket legend steps into tennis royalty? 🎾
Watch @imVkohli talk about the intense vibe of the centre court and how it compares to iconic stadiums like Lord’s! 🗣️✨#Wimbledon2025 👉 Watch all the action LIVE on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/7Gn7JbyMgH
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 8, 2025
कोहली ने आगे जोकोविच को खिताब जीतने की शुभकामनाएं दी, और उम्मीद जताई कि फाइनल में उनका सामना अलकाराज से हो। वहीं, जोकोविच ने भी कोहली को धन्यवाद देते हुए बताया कि, वे दोनों पिछले कुछ सालों से आपस में मैसेज पर बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक विराट से उनकी व्यक्तिगत मुलाकात नही हो सकी है। उन्होंने कहा कि, वे भारत आने से पहले अपनी क्रिकेट स्किल्स और सुधारना चाहते हैं।
2. जो रूट
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट भी इस मुकाबले के दौरान विंबलडन मैच देखने पहुंचे। इस समय रूट भारत के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जारी विंबलडन का लुत्फ उठाया।
रूट अपनी पत्नी कैरी के साथ रॉयल बॉक्स में नजर आए और वहां टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर से मिले। रूट और कैरी की फेडरर के साथ हाथ मिलाते और तस्वीरें खिंचवाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
3. ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा भी विंबलडन 2025 में दिखाई दिए। बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज को रॉयल बॉक्स में बैठकर टेनिस का आनंद लेते देखा गया। विंबलडन के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज ने उनकी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन करते नजर आए। लारा की मौजूदगी ने इस मुकाबले को और भी खास बना दिया।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

