Skip to main content

ताजा खबर

वाॅर्नर से लेकर एंडरसन तक, वे 5 बड़े खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

IPL auction (Image credit Twitter - X)
IPL auction (Image credit Twitter – X)

IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी, जिसमें पिछले सीजन की तरह कुछ चौंकाने वाली खरीददार सामने आ सकती हैं। कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों की बड़ी बोली मिलेगी, तो वहीं कुछ मशहूर क्रिकेटर बिना किसी खरीददार के रह जाएंगे।

हालांकि, आईपीएल ऑक्श में यह पहली बार नहीं होगा, जब किसी बड़े खिलाड़ी को कोई खरीददार न मिले। इससे पहले भी कुछ बड़े खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्श का हिस्सा बनकर पछतावा हुआ। आज हम यहां ऐसे 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो नीलामी में शामिल होकर निराश हुए, क्योंकि उनके लिए किसी टीम ने बोली ही नहीं लगाई:

1. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter/X)
Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter/X)

भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का अनसोल्ड रहना आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा झटका था। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी थी, लेकिन फिर भी किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए लंबे समय तक खेलने वाले शॉ कभी भारत के भविष्य के स्टार माने जाते थे, लेकिन खराब फॉर्म, फिटनेस मुद्दों और लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनको कोई टीम नहीं मिली। उनके लिए यह बहुत निराशाजनक पल रहा।

2. जेम्स एंडरसन

James Anderson (Image Source: Getty Images)
James Anderson (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रह गए। 42 साल की उम्र और लंबे समय से T20 ना खेलने के कारण टीमों ने उन्हें नहीं चुना। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रखी थी, लेकिन शुरुआती राउंड और एक्सेलेरेटेड राउंड दोनों में कोई बोली नहीं आई। इतनी बड़ी प्रतिष्ठा वाले खिलाड़ी के लिए यह काफी दुखद था।

3. केन विलियमसन

Kane Williamson (image via getty)
Kane Williamson (image via getty)

केन विलियमसन, न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और बेहद शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सभी को चौंकाते हुए अनसोल्ड रह गए। विलियमसन की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई।

विलियमसन ने IPL में 2015 में डेब्यू किया था और उनका सबसे बेहतरीन सीजन 2018 में था, जब उन्होंने SRH की कप्तानी की, 735 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती। उन्होंने 79 IPL मैचों में 2128 रन बनाए हैं और अपनी टीमों के लिए कई बार मैच जिताने वाली पारी खेली है।

लेकिन पिछले कुछ समय में उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना हुई और लगातार चोटों ने भी उनके IPL करियर को प्रभावित किया। इसी वजह से टीमों ने उन पर रिस्क लेने से बचना चुना। इसलिए विलियमसन के लिए ऑक्शन में नाम देना और फिर अनसोल्ड रह जाना काफी निराशाजनक और पछतावे वाला अनुभव साबित हुआ।

4. स्टीव स्मिथ

Steve Smith (Pic Source-X)
Steve Smith (Pic Source-X)

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई टीम नहीं मिली। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी, लेकिन फिर भी किसी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर बोली नहीं लगाई। स्मिथ ने आखिरी बार IPL 2021 में खेला था और उन्होंने 103 आईपीएल मैचों में 2485 रन बनाए हैं।

बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तानी अनुभव होने के बावजूद टीमें शायद उनकी हाल की फॉर्म और T20 में स्ट्राइक रेट को लेकर भरोसा नहीं दिखा पाईं। लगातार दूसरी बार अनसोल्ड होने की वजह से स्मिथ के लिए यह नीलामी में शामिल होना पछतावा देने वाला फैसला साबित हुआ।

5. डेविड वॉर्नर

David Warner (Image Credit- Twitter/X)
David Warner (Image Credit- Twitter/X)

डेविड वॉर्नर को IPL इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाजों में गिना जाता है, लेकिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई भी टीम नहीं खरीद पाई। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, फिर भी कोई फ्रेंचाइजी बोली लगाने के लिए आगे नहीं आई।

यह फैसला सभी के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि वॉर्नर ने IPL में 184 मैच खेले हैं और 6565 रन बनाए हैं। साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उनका औसत 40.52 है और वह 4 शतक और 62 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में खिताब भी जिताया था।

लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनकी फॉर्म और फिटनेस में गिरावट ने टीमों को सोचने पर मजबूर किया। इस वजह से उनका अनसोल्ड रहना उनके लिए सबसे बड़ा पछतावा बन गया।

আরো ताजा खबर

T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

T20 WC 2026 squad (Image credit Twitter – X) T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। इसी...

IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े

Virat Kohli to feature in vijay hazare trophy (image via getty) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच 6 दिसंबर...

IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण

IND vs SA 2025: Virat Kohli (image via X) आज के जमाने के महान बल्लेबाज विराट कोहली का वनडे में अपने पीक फॉर्म में लौटना साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल...

IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

IND vs SA 3rd ODI (image via BCCI/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका शनिवार, 06 दिसंबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में...