
Gautam Gambhir (Pic Source-X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है। उसके बाद से लगातार कोई न कोई उनको लेकर अपनी राय साझा कर रहा है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही में उन्होंने नए हेड कोच की जमकर तारीफ की है।
गंभीर को इस हफ्ते की शुरुआत में राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों सीरीज से बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। आवेश आईपीएल में गंभीर के मेंटोर (मार्गदर्शक) रहते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से खेल चुके हैं।
आवेश खान ने जमकर की हेड कोच गंभीर की तारीफ
इसी बीच तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को होने वाले चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले बीसीसीआई से कहा,‘‘मैंने उनसे जो कुछ भी सीखा, वह इस मानसिकता के बारे में है कि आपको हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और टीम के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि, ‘‘वह टीम मीटिंग और आमने-सामने की बातचीत में बहुत कम बोलते हैं लेकिन क्या करना है इसको लेकर अपनी बात स्पष्ट रूप से रखते हैं। वह आपके सामने कुछ चुनौती रखते हैं और खिलाड़ियों को भूमिकाएं सौंपते हैं। वह हमेशा ‘टीम कोच’ रहे हैं। वह हर हाल में जीतना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि हर खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत योगदान दे।’’
हरारे की परिस्थितियों के बारे में बोलते हुए, आवेश ने बताया कि वो यहां गेंदबाजी करने का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने मौजूदा श्रृंखला में खेले गए तीन मैचों में छह विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा,‘‘ हम यहां अलग-अलग विकेट पर खेले हैं। हमने पहले दो मैच एक ही विकेट पर खेले थे। पहले मैच में उससे अच्छी उछाल मिल रही थी लेकिन दूसरे मैच में वह सपाट हो गया था। परिस्थितियां अच्छी हैं और क्योंकि यह मैदान खुला है इसलिए गेंद थोड़ा स्विंग भी हो रही है।’’
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

