
Australia (Image Credit- Twitter X)
जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम नाॅर्थ साउंड में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की है।
मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और नामीबिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामने 17 ओवर में मात्र 72 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मुकाबले में नामीबिया को ऑलआउट करने में स्पिनर एडम जंपा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने कोटे के चार ओवर में मात्र 12 देते हुए 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोश हेजलवुड व मार्कस स्टोइनिस को 2-2 विकेट मिले, तो वहीं पैट कमिंस व नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी ओर, मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। मार्श का कहना है जंपा टीम शायद सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।
Adam Zampa को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया मुकाबले के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- अगर आप उनके (एडम जंपा) पिछले 4-5 साल के करियर पर नजर डालेंगे, तो वह शायद हमारे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उसे दबाव में गेंदबाजी करना पसंद है और वह इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे पास है।
मार्श ने आगे कहा- मुकाबले में हमारी गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया। यह गेंदबाजी के लिए एक खूबसूरत विकेट था, यहां पर गेंद थोड़ी स्विंग प्राप्त कर रही थी। टीम का एक एक समूह के रूप में पेशेवर प्रदर्शन, सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करना बहुत शानदार है।
गौरतलब है कि नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी से सुपर 8 में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। दूसरी ओर, नामीबिया इस हार के बाद टूर्नामेंट की सुपर 8 रेस से बाहर हो गई है।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

