
Mohammad Siraj (Photo Source: X/Twitter)
टीम इंडिया को अगले महीने 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन में खेलने वाले हैं। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी रेस्ट पर हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दलीप ट्रॉफी में टीम-बी की ओर से खेलने वाले थे, लेकिन बीमार होने के कारण पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। इस बीच, भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। भरत अरुण का कहना है कि सिराज दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। साथ ही पूर्व कोच ने टीम इंडिया को अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प तलाश करने के लिए सुझाव भी दिया है।
आईपीएल में बहुत से गेंदबाज 140-150 की स्पीड से गेंद फेंकते हैं- भरत अरुण
टीम इंडिया को साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। बल्लेबाजी में तो टीम के पास काफी गहराई है, लेकिन तेज गेंदबाजी अटैक कमजोर है। जसप्रीत बुमराह, सिराज, मोहम्मद शमी के अलावा टीम के पास कोई चौथा विकल्प नहीं है।
मुकेश कुमार और आकाश दीप जैसे युवा गेंदबाजों ने टेस्ट डेब्यू किया है, लेकिन वे ऑस्ट्रेलियाई धरती पर प्रभावी हो पाएंगे या नहीं, यह कोई नहीं जानता। वहीं शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाई थी, इस वक्त आउट ऑफ फॉर्म हैं।
पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मैनेजमेंट को सुझाव दिया है कि उन्हें नवंबर के अंत तक तेज गेंदबाजी अटैक में कुछ अन्य विकल्प तलाश करने चाहिए। भरत अरुण ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि भारत के लिए लंबे समय तक खेलने की इच्छा है तो किसी भी चीज से पहले एक अच्छा रेड बॉल फॉर्मेट का तेज गेंदबाज बनना महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस पर बात करते हुए कहा,
यह सही गेंदबाजों की पहचान करने और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए तैयार होने का मौका देने का सवाल है। आईपीएल में बहुत से गेंदबाज 140-150 की स्पीड से गेंद फेंकते हैं। इसलिए यह उन्हें सही तरीके से ट्रेन करने और अनुभव देने के बारे में हैं। रेड बॉल क्रिकेट कुछ ऐसा है जिसकी इन गेंदबाजों को आदत डालनी होगी। हमारे पास समय है लेकिन हमें उन्हें पर्याप्त ओवर देकर तैयार करने की जरूरत है।
भरत अरुण ने आगे कहा,
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में आप अनुत्तरदायी पिचों पर गेंदबाजी करते हैं। आपको चालाकी से गेंदबाजी करनी होगी, अन्यथा आपको गेंद को रिवर्स कराना सीखना होगा, क्योंकि हमारे देश में ऐसी परिस्थितियां हैं। मुझे लगता है कि इससे सिराज और शमी को काफी मदद मिली। यही कारण है कि जब परिस्थितियां सही होती हैं और गेंद रिवर्स होती रहती है, तो सिराज शायद वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

