
Arshdeep Singh and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुकाबले में चार ओवर में 2 विकेट हासिल करते ही, वह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। जबकि अर्शदीप सिंह का डेब्यू जुलाई 2022 में हुआ था।
दूसरी ओर, यह कीर्तिमान हासिल करने के बाद अर्शदीप की क्रिकेट जगत में काफी तारीफ देखने को मिली थी। तो वहीं, अब अर्शदीप की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने अर्शदीप को बेस्ट गेंदबाज बताया है।
आकाश चोपड़ा ने दिया बडा बयान
बता दें कि हाल में ही अर्शदीप सिंह को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- अर्शदीप 97 विकेट पर पहुंच चुके हैं। वह 100 टी20 विकेट्स के काफी करीब हैं। हालांकि, अर्शदीप को क्या खास बनाता है?
यह एक बड़ा सवाल है, क्योंकि उन्होंने बहुत तेजी से प्रगति की है। यदि आप भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट देखें, तो वह सबसे महंगे साबित हुए हैं। वह कुछ रन गंवाते हैं, लेकिन गेंद को स्विंग कराकर विकेट हासिल कर लेते हैं।
आकाश ने आगे कहा- पहले मैच में उसने जो किया, मुझे लगा सच में वह इस समय बेस्ट है। मैच में उसने जाल बिछाया, पहले गेंद को अंदर लाएगा और फिर गेंद को दूर ले गया और फिल साल्ट को फंसाया। फिर उन्होंने बेन डकेट को फुल गेंदबाजी की और विकेट हासिल किया। उसने मैच में जो स्विंग पैदा की और फिर बाउंसर्स गेंद का प्रयोग किया और बल्लेबाजों के लिए इसे मुश्किल बना दिया।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 25 जनवरी, शनिवार को चेन्नई के एमए चिंदमबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। देखना होगा कि क्या अर्शदीप भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे या नहीं?
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

