
Ramiz Raja and babar Azam (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए पूर्व कप्तान बाबर आजम सहित कुछ प्रमुख क्रिकेटरों को टेस्ट टीम से बाहर करने का फैसला किया है।
पीसीबी के इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत और खुद कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बोर्ड की आलोचना की थी। दूसरी ओर, अब इस क्रम में नया नाम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) का जुड़ गया है।
Ramiz Raja ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही स्काई स्पोर्ट्स के साथ चर्चा करते हुए रमीज राजा ने कहा- यह बाबर को फैसला करना चाहिए था कि वह प्लेइंग इलेवन से निकलना चाहते हैं या नहीं। मुझे लगता है कि यह अचानक की गई प्रतिक्रिया थी, नए चयनकर्ता आए थे, आम राय यह थी कि उन्हें आराम की जरूरत है और उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है।
अब हमें यह समझने की जरूरत है कि वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट बेचता है। और यह बहस अभी पाकिस्तान में चल रही है कि क्या यह बाबर आजम के लिए एक और विफलता होगी या क्या वह वापसी करने जा रहे हैं। इससे चीजें दिलचस्प बनी हुई हैं।
अभी मुझे पाकिस्तान की इस टीम में कोई भी खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है जो क्रिकेट को बेच सके, क्योंकि प्रायोजक भी थोड़े सावधान हैं। पाकिस्तान लगातार हार रहा है और अब इस टेस्ट मैच में कोई वास्तविक सुपरस्टार नहीं खेल रहा है।
दूसरी ओर, इस समय पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। देखने लायक बात होगी कि पहले मैच को हारने के बाद, इस मैच में क्या पाकिस्तान इतने बड़े बदलावों के बाद वापसी कर सकती है या नहीं?
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

