
New Zealand vs England (Image Credit- Twitter X)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने 17 साल लंबे चले टेस्ट क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। गौरतलब है कि हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले, साउदी ने कहा था कि इस सीरीज का हैमिल्टन में होने वाला तीसरा टेस्ट उनका आखिरी रेड बाॅल मैच होगा।
साउदी ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, तो वहीं उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच भी इंग्लिश टीम के खिलाफ ही खेला। दूसरी ओर, अब साउदी के रिटायरमेंट को लेकर न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullu) ने प्रतिक्रिया दी है।
ब्रेंडन मैकुलम ने दिया बड़ा रिएक्शन
बता दें कि टिम साउदी के रिटायरमेंट को लेकर ब्रेंडन मैकुलम ने NZC द्वारा अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- टिम, वह मेरे अच्छे दोस्तों में से एक है, वास्तव में करीबी दोस्त है। वह एक ऐसा लड़का है जो इतनी कम उम्र में आया है और उसके बारे में उस तरह का चुटीलापन था और वह उन लोगों में से एक है जिनके साथ आप समय बिताना पसंद करते हैं। आप उसे कभी भी किसी भी स्थिति से बाहर नहीं गिनते, वह एक कठिन बदमाश है।
मैकलुम ने आगे कहा- मेरा मतलब है कि हम कैप को उससे बेहतर जगह पर छोड़ने की कोशिश के बारे में बहुत सारी बातें करते हैं, जहां आपने उसे पाया था और मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि जब टिम सेडॉन पार्क में चलेगा, तो वह चला जाएगा और वह संतुष्ट हो जाएगा। लेकिन साथ ही आप जानते हैं कि लंबे समय तक उनके योगदान के लिए देश आभारी रहेगा।
देखें ब्रेडन मैकुलम की यह वीडियो
A friendship forged under the Black Cap.
Hear from former BLACKCAPS captain Brendon McCullum on Tim Southee’s achievements and their friendship built over a memorable career. #NZvENG #CricketNation pic.twitter.com/YZFRcy7SoC
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 17, 2024
साथ ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और पूर्व कप्तान जो रूट ने ने टिम साउदी को लेकर कहा- वह न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाना जाएगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

