Skip to main content

ताजा खबर

वह जैसे है उनको वैसे ही रहने दीजिए, ऋषभ पंत को लेकर बोले केएल राहुल

वह जैसे है उनको वैसे ही रहने दीजिए, ऋषभ पंत को लेकर बोले केएल राहुल

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

ऋषभ पंत ने सोमवार, 23 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया। इसके साथ ही वह दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। वह एंडी फ्लावर के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में शतक बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर भी बन गए।

पंत ने सोमवार को 140 गेंदों पर 118 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि उन्होंने पहली पारी में 178 गेंदों पर 134 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्हें जीवनदान भी मिला। केएल राहुल के साथ पंत ने 195 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। राहुल ने भी शतक बनाया और 247 गेंदों पर 137 रन बनाए।

हमारे लिए उनकी मानसिकता समझना कठिन है- केएल राहुल

अब केएल राहुल ने कहा कि लोगों को विकेटकीपर-बल्लेबाज के अपरंपरागत बल्लेबाजी शैली का आदी हो जाना चाहिए, बजाय इसके कि उन्हें पारंपरिक तरीके से खेलने के लिए उकसाया जाए। राहुल ने जोर देकर कहा कि पंत के अपरंपरागत शॉट्स के पीछे बहुत सारी योजनाएं हैं। अपनी पारी के दौरान भारतीय उप-कप्तान रैंप शॉट लगाने में विफल होने के बाद खुद को हेलमेट पर मारते हुए देखे गये। स्टंप माइक पर, उन्हें खुद को सीधे नीचे खेलने के लिए कहते हुए सुना जा सकता था।

इंडिया टुडे के अनुसार राहुल ने कहा, ‘हमारे लिए उनकी मानसिकता को समझना कठिन है, लेकिन आप ऋषभ पंत को ऋषभ पंत ही रहने दीजिए।’ उन्होंने कहा, ‘उनके पागलपन के पीछे स्पष्ट रूप से एक तरीका है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 45 का है। वह जो आक्रामक शॉट्स खेलते हैं, उसके बारे में काफी सोचना पड़ता है। आप बस गेंदों के बीच जितना संभव हो सके उन्हें शांत रखने की कोशिश करते हैं।’

राहुल और पंत की शानदार साझेदारी ने भारत को 287/3 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, भारतीय निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सकें और मेहमान टीम 364 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने चौथे दिन स्टंप से पहले छह ओवर अच्छी तरह निकाल दिए। अंतिम दिन उन्हें जीत के लिए 350 रन की जरूरत है, जबकि भारत को सभी 10 विकेट चाहिए।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने सेंट जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स III से की मुलाकात, देखें वीडियो

The Indian cricket teams with King Charles III on Tuesday (Image Via ANI)लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रोमांचक प्रदर्शन के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक दिन का विश्राम लिया और...

गौतम गंभीर के बाद वे 5 खिलाड़ी जो बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच

Gautam gambhir and vvs laxman (Image Credit- Twitter X)क्रिकेट की दुनिया में भारतीय क्रिकेट टीम सबसे सफल टीमों में से एक है। इसके साथ ही टीम का कोई मैच हो,...

ENG vs IND 2025: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन टीम में शामिल

Liam Dawson (L) and Shoaib Bashir (R) (image via X)इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की...

15 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Photo Source: X)1) ऋषभ पंत के चोट पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में...