Skip to main content

ताजा खबर

‘वह कप्तान है, हमेशा कप्तान की तरह सोचता है’- रोहित शर्मा को लेकर किसने कही ये बात

‘वह कप्तान है, हमेशा कप्तान की तरह सोचता है’- रोहित शर्मा को लेकर किसने कही ये बात

Harbhajan Singh, and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)

रोहित शर्मा भले इस वक्त मुंबई इंडियंस के कप्तान न हों लेकिन अपनी कप्तानी में टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं। वह टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे के कैप्टन हैं। भज्जी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर ये बातें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में रोहित शर्मा के मास्टरस्ट्रोक की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही। इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने को अपना ईगो दूर रखकर हिटमैन की बातों को गंभीरता से लेने की सलाह दी है।

रोहित शर्मा की तारीफ में हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात

इस मैच के दौरान डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने जो मास्टरस्ट्रोक खेला, उससे मैच का पासा ही पलट गया। आखिरकार मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अजेय चली आ रही दिल्ली कैपिटल्स के जीत पर ब्रेक लगा दिया। 12 रनों से जीत हासिल की। हरभजन सिंह अब रोहित शर्मा के उसी मास्टरस्ट्रोक पर फिदा हो गए हैं। हरभजन सिंह ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो में दावा किया है कि मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने रोहित शर्मा की बात से सहमत नहीं थे। वह गेंद को बदलने और स्पिनरों को मोर्चे पर लगाने की बात पर आनाकानी कर रहे थे।

हरभजन सिंह ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने मास्टरस्ट्रोक खेला। उसने हेड कोच महेला जयवर्धने से स्पिनरों को लगाने और कर्ण शर्मा से गेंदबाजी कराने को कहा। महेला जयवर्धने ने रोहित की सुनने से इनकार कर दिया और वह फैसले से सहमत नहीं थे। अगर जयवर्धने जैसा चाहते थे, वैसा ही किया गया होता तो मुंबई इंडियंस इस मैच को भी हार जाती…कभी-कभी कोचों को अपने ईगो को दूर रखकर सोचना चाहिए कि टीम को कैसे फायदा पहुंच सकता है।’

रोहित शर्मा ने चला था मास्टर स्ट्रोक

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 205 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स शानदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा कर रही थी। तीन साल बाद आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे करुण नायर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में 7 साल बाद उनके बल्ले से आया था। एक समय 12 ओवर में दिल्ली का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन था और मैच पूरी तरह उसकी मुट्ठी में दिख रहा था। तभी मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर रोहित शर्मा ने डगआउट में बैठे-बैठे ही खेल कर दिया।

दिल्ली की पारी के 14वें ओवर की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने डगआउट से गेंदबाज कर्ण शर्मा को निर्देश दिया कि वह गेंद बदलवा ले। आईपीएल के नए नियमों के तहत नाइट गेम में बोलिंग टीम 10 ओवर के बाद गेंद बदल सकती है ताकि ओस का असर को कम किया जा सके।

रोहित शर्मा के संदेश के बाद मुंबई इंडियंस ने दूसरी गेंद ली। ओवर की तीसरी ही गेंद पर करण शर्मा ने खतरनाक दिख रहे केएल राहुल को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया। दिल्ली की टीम जो 11 रन प्रति ओवर से ज्यादा के रन से बना रही थी, उसने अगली 24 गेंदों में सिर्फ 22 रन ही बनाए और टीम मैच हार गई।

আরো ताजा खबर

26 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via Getty)1. एशिया कप 2025: ओमान टीम का ऐलान, जतिंदर सिंह करेंगे 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई ओमान ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए अपनी...

चेतेश्वर पुजारा के 5 अनोखे रिकॉर्ड, किसी भी टेस्ट बल्लेबाज के लिए बन सकते हैं प्रेरणा

Cheteshwar Pujara (Image Credit Twitter X) भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने भारत के लिए कुल...

‘DRS में हैं कुछ कमियां’ – तेंदुलकर ने ICC से की अंपायर्स कॉल को खत्म करने की मांग

Sachin Tendulkar (Image Credit Twitter X) क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) पर अपने विचार साझा किए। तेंदुलकर क्रिकेट...

‘विराट कोहली ने सिखाया विरोधियों को दोस्त नहीं, दुश्मन समझो’ – मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj and Virat Kohli (image via getty) भारत के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली तो नहीं थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी बिल्कुल महसूस नहीं होने दी। भारतीय...