
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आज 18 दिसंबर, 2024 को जारी BGT सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच ड्राॅ होने के बाद, क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। करीब 14 साल चले लंबे अपने क्रिकेट करियर में अश्विन ने 750 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए।
तो वहीं अश्विन को इस शानदार क्रिकेट करियर के लिए साथी क्रिकेटर्स और पूर्व खिलाड़ियों द्वारा जमकर बधाई दी जा रही है। तो वहीं अब इस क्रम में नया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज व कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का जुड़ गया है। कमिंस का कहना है कि अश्विन एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं।
गौरतलब है कि जब अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, तो उनकी उम्र 38 साल थी। फिलहाल, वह खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में गेंदबाजी में पांचवीं और ऑलराउंडर श्रेणी में तीसरी पोजिशन पर काबिज थे।
अश्विन के रिटायरमेंट पर पैट कमिंस ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, पैट कमिंस ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- थोड़ा आश्चर्य की बात है, वह (अश्विन) उनके लिए एक चैंपियन खिलाड़ी रहा है। वह उन महान खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने पिछले 10 से अधिक वर्षों में बहुत क्रिकेट खेला। उनका करियर शानदार रहा है और उनके करियर के लिए हमारे चेंज रूम से उन्हें बहुत सम्मान मिला है।
Ravichandran Ashwin के क्रिकेट करियर पर एक नजर
बता दें कि जून 2010 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान अनुभवी ऑफ स्पिनर ने टेस्ट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट अपने नाम किए हैं।
साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद अश्विन आईपीएल खेलना जारी रखेंगे।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

