
Shubman-Gill-and-Yashasvi-Jaiswal. (Photo source: X)
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की भी शुरुआत करेंगी। भारतीय टीम की अगुआई शुभमन गिल करेंगे।
इंग्लिश टीम के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर खेलना गिल एंड कंपनी के लिए आसान नहीं रहने वाला है। इस बीच मुकाबले से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। जाफर ने शीर्ष क्रम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को शामिल किया हैं।
कप्तान गिल को नंबर-4 पर दी जगह
वहीं उन्होंने नंबर 3 पर ईश्वरन या सुदर्शन में से एक को मौका देने का सुझाव दिया है, जबकि करुण नायर को मध्यक्रम में शामिल किया। नंबर 4 के लिए, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कप्तान गिल को जिम्मेदारी सौंपी है। पांचवें नंबर पर उपकप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे, जबकि करुण नायर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और उसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका दिया है।
उन्होंने इंग्लिश कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को चुना है। साथ ही शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव में से एक को नंबर 8 के लिए चुना है, जो पिच और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
वसीम जाफर की भारतीय प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
अभिमन्यु ईश्वरन/साई सुदर्शन
शुभमन गिल (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
करुण नायर
रवींद्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव
प्रसिद्ध कृष्णा
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 20-24 जून 2025, हेडिंग्ले, लीड्स
- दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई 2025, एजबेस्टन, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई 2025, लॉर्ड्स, लंदन
- चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई 2025, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त 2025, द ओवल, लंदन
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

