

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस की नजर में जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बुमराह ने सिर्फ तीन मैचों में 14 विकेट चटकाए थे, जिसकी वजह से वकार बेहद प्रभावित हुए थे।
यूनिस ने बुमराह को बेस्ट गेंदबाज बताया
चोपड़ा ने बताया कि गाड़ी के सफर के दौरान उन्होंने मजाक में यूनिस से पूछा, “पूरी दुनिया वसीम अकरम को उनकी प्रतिभा और नियंत्रण के लिए सलाम करती है, क्योंकि अपने समय में उनसे बेहतर तेज गेंदबाज नहीं था। अब जब हम आज के समय की बात करते हैं, तो क्या जसप्रीत बुमराह भारत के दाएं हाथ के वसीम अकरम जैसे हैं?” इस पर वकार ने जवाब दिया – “नहीं, वह हम सबसे श्रेष्ठ हैं। हमारी उम्र में किसी में भी ऐसा सोच स्तर नहीं था, लेकिन बुमराह की कला और सोच दोनों बेहतर हैं। वह अब तक का सबसे श्रेष्ठ तेज गेंदबाज है जिसे दुनिया ने देखा है।”
चोपड़ा ने यह भी कहा कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, क्योंकि खुद को चोट से बचाने के लिए उन्होंने सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेले। उन्होंने आगे बताया कि भारत में एक बार यह बहस छिड़ी थी कि टीम को बुमराह से बेहतर कप्तान नहीं मिल सकता। उस समय सवाल उठे कि क्या गेंदबाज कप्तान बन सकते हैं, क्योंकि बुमराह ने रोहित की गैर-मौजूदगी में पर्थ टेस्ट में कप्तानी की थी और भारत को जीत दिलाई थी।
चोपड़ा ने बताया कि अब वक्त और हालात बदल गए हैं। जहां शुरुआत हुई थी बहुत सारी प्रशंसाओं के साथ, वहीं अब लोग उनकी आलोचना करते हैं और ट्रोलिंग तक की जाती है। लोगों का कहना है कि जब वह खेलते हैं, तो टीम हार जाती है और वह कोई जिम्मेदारी नहीं लेते। चोपड़ा ने बुमराह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया और कहा कि,“अगर वर्कलोड मैनेजमेंट के अनुसार उन्हें केवल अहम मैच खेलने होते हैं, तो इससे उनकी फिटनेस बनी रहती है।”
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

