
Varun Chakravarthy (Photo Source: Getty)
टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले 5 मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसको टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था।
बता दें कि, वरुण चक्रवर्ती ने इस सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 मैच में 9.86 के औसत से 14 विकेट थे। वो इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन का मानना है कि वनडे सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा। वरुण चक्रवर्ती पहले वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब उन्हें मेजबान के स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।
PTI के मुताबिक केविन पीटरसन ने कहा कि, ‘इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अब वनडे में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि उन्होंने काफी समय बिता लिया है। यह लंबा फॉर्मेट है और हर गेंद पर कोई इवेंट नहीं होने वाला है। वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में शामिल करना बहुत ही सही फैसला है।’
6 फरवरी से शुरू हो रही है इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज
इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है और पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में होगा जबकि तीसरा और अंतिम वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाएगा।
वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक इस व्हाइट बॉल सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि आगामी वनडे सीरीज में वरुण चक्रवर्ती कैसी गेंदबाजी करते हैं। इंग्लैंड की बात की जाए तो भले ही टी20 सीरीज में वो जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हो लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलना बेहद जरूरी है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

