
Sourav Ganguly, Virat Kohli and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
2021 में जब विराट कोहली ने भारत की T20I फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, उसके बाद उस समय के मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया था। गांगुली के इस फैसले की फैंस ने काफी आलोचना भी की थी। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने आलोचकों पर कटाक्ष किया है।
बंगाली दैनिक ‘आजकल’ से बात करते हुए गांगुली ने अपने आलोचकों पर पलटवार किया है, जिन्होंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाने के लिए उनकी आलोचना की थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से भारत के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद विराट कोहली को खेल के सभी प्रारूपों से हटने के लिए मजबूर होने के बाद गांगुली ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का फैसला लिया था।
अपने आलोचकों को सौरव गांगुली ने दिया करारा जवाब
सौरव गांगुली ने कहा कि, “जब मैंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी थी, तो सभी ने मेरी आलोचना की थी। अब जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है, तो सभी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है। वास्तव में, मुझे लगता है कि हर कोई भूल गया है कि मैंने ही उन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था।”
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। उनकी कप्तानों में टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं बीते 12 महीने में टीम ने तीन-तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले। जिसमें दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक में टीम को जीत मिली।
इसी बीच गांगुली ने अगले आईपीएल सीजन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, “मैं अगले आईपीएल के लिए योजना बना रहा हूं। मैं चाहता हूं कि डीसी इस बार जीत हासिल करे। मैं किसी भारतीय को हेड कोच नियुक्त करने के लिए प्रबंधन से बात करूंगा।”
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

