
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स, हेडिंग्ली में जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर ढेर सारे क्रिकेट रिकाॅर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि मुकाबले में पंत साई सुदर्शन (30) के आउट होने के बाद, नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे, और कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच में 140 गेंदों में 15 चौके व 3 छक्कों की मदद से 118 रनों की कमाल की पारी खेली। इसके साथ ही पंत ने कई सारे रिकाॅर्ड्स को अपने नाम कर लिया है। आइए आपको पंत के इन रिकाॅर्ड्स के बारे में बताते हैं:
पंत ने नाम ये किए रिकाॅर्ड्स
बता दें कि मुकाबले में अपने करियर का 8वां शतक लगाने वाले पंत किसी टेस्ट मैच की दोनों पारी में शतक लगाने वाले कुल 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
तो वहीं, पंत ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए। पंत से पहले एंडी फ्लावर ने साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरारे में 142 और 199* रनों की पारी खेली थी। तो वहीं, अब पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 134 और 118 रनों की पारी खेल इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
![]()
What an entertainer! What a performer!
![]()
Rishabh Pant – Take. A. Bow
Updates
https://t.co/CuzAEnBkyu #TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/I7e87xjLG6
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 304 रनों की बढ़त
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो चौथे दिन टी-ब्रेक तक भारतीय टीम ने 75 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 298 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय केएल राहुल 120* और करुण नायर 4* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
टीम इंडिया की इस समय इंग्लैंड पर बढ़त कुल 304 रनों की हो गई है। देखने लायक बात होगी कि गिल एंड कंपनी कितने रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में रखती है?