
ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 10 जुलाई से जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी करते हुए नजर आई है।
टेस्ट क्रिकेट में अक्सर इंग्लैंड आक्रामक ब्रांड का क्रिकेट खेलती है, जिसे इंग्लिश मीडिया बैजबाॅल कहती है। लेकिन लाॅर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड का यह बैजबाॅल क्रिकेट फैंस को देखने को नहीं मिला। टाॅस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड ने पूरे दिन बल्लेबाजी करने के बाद महज 251 रन बनाए। दिन का बल्लेबाजी रनरेट 3.03 का रहा, जो काफी कम था।
तो वहीं, जब मैच के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी स्लो क्रिकेट खेलते हुए नजर आए, तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश खिलाड़ियों को चिढ़ाने का मौका नहीं गंवाया। जसप्रीत द्वारा फेंके जा रहे एक ओवर में जब इंग्लैंड के बल्लेबाज गेंदों को छोड़ते हुए नजर आए, तो गिल जो स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे, उन्हें यह कहते हुए स्टंप माइक पर सुना गया-
“नो माॅर इंटरटेनिंग क्रिकेट गायज, वेलकम बैक टू दी बोरिंग क्रिकेट बाॅयज (कोई रोमांचक क्रिकेट नहीं हो रहा है, बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है लड़कों।)” तो वहीं, जैसे ही गिल की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन देने लगे।
देखें किस तरह इंग्लिश खिलाड़ियों को चिढ़ाते हुए नजर आए शुभमन गिल
Gill – “Welcome back to Boring Test Cricket Boys”. 😁✅
– A GREAT BANTER AT LORD’s. pic.twitter.com/ozxCUGE9cm
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2025
लाॅर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 251 रन
दूसरी ओर, लाॅर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बारे में आपको बताएं, तो इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 83 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर कुल 251 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जो रूट 99* और बेन स्टोक्स 39* रन बनाकर मौजूद हैं।
जैक क्राॅली 18, बेन डकेट 23, ओली पोप 44 और हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो वहीं, भारत की ओर से गेंदबाजी में अभी तक नीतीश कुमार रेड्डी को 2 और जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला है।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

