Skip to main content

ताजा खबर

लाइव टीवी पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर आपस में भिड़े

Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी अहमद शहजाद और इमाम उल हक को हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी को लेकर आपस में बहस करते हुए देखा गया। बता दें, पाकिस्तान टीम इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले रही है और उन्हें इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला USA के खिलाफ 6 जून को खेलना है।

पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी पर इसी टूर्नामेंट को लेकर बात करते हुए अहमद शहजाद से पूछा गया कि क्या बाबर आजम उन्हीं खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते हैं जिन्हें वो रखना चाहते हैं? इस पर अहमद शहजाद ने करारा जवाब दिया। अहमद शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी जमकर फटकार लगाई कि आखिर क्यों बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान फिर से नियुक्त किया गया।

अहमद शहजाद ने कहा कि, ‘बाबर आजम की बात की जाए तो यहां दोस्ती काम आती है। ऐसे कई खिलाड़ी है जिनका वो काफी लंबे समय से बोझ उठा रहे हैं। यह सभी खिलाड़ी काफी समय से फॉर्म से बाहर है। अगर मैं आंकड़ों की बात करूं तो खिलाड़ियों को इतना लंबा समय नहीं दिया जाता है। 35-40 मुकाबले काफी ज्यादा होते है। उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए। हम क्रिकेट द्विपक्षीय सीरीज को जीतने के लिए नहीं बल्कि आईसीसी इवेंट्स को जीतने के लिए खेलते हैं।

क्या हमने पिछले चार से पांच सालों में कोई इवेंट जीते है? अगर हम नहीं जीते हैं तो मैं यह कह सकता हूं कि यह दोस्ती है और एजेंट है जो पिछले 4 से 5 सालों में क्रिकेट को मजाक बनाए हुए हैं।’

सरफराज अहमद और टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था: अहमद शहजाद

दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘सरफराज अहमद और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। आपने इवेंट जीता और खुद को साबित किया। हालांकि आपको और भी लंबी कप्तानी दी जानी चाहिए थी। बाबर आजम को पांच इवेंट मिले लेकिन वो उसे जीतने में विफल रहे। बाबर को हटाया गया और फिर लाया गया। अगर आप एमएस धोनी होते और आपको वापस लाया जाता तो समझ में भी आता है लेकिन यह शाहीन अफरीदी के साथ काफी गलत था। उन्होंने सिर्फ दो मैच में कप्तानी की और फिर उन्हें हटा दिया गया।’

इस शो में इमाम उल हक और पूर्व बल्लेबाज इमरान नाजिर भी थे। इमाम उल हक ने कहा कि, ‘बाबर आजम को इसलिए हटाया गया था क्योंकि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे लेकिन उन्हें वापस उनके फॉर्म को लेकर ही लाया गया। 2021 में हम सेमीफाइनल पहुंचे थे और 2022 में हमने फाइनल खेला था इसका मतलब यह है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। हम लोग फाइनल नहीं जीते थे इस पर बातचीत हो सकती है। आप यह कह सकते हैं कि बाबर इन खिलाड़ियों को काफी पसंद करते हैं लेकिन दोस्ती काफी व्यक्तिगत हो जाएगा।’

इस पर अहमद शहजाद ने कहा कि, ‘हम यह बात समझते हैं इमाम क्योंकि वो केंद्रीय अनुबंध में थे और काफी युवा थे। हम भी यह बात बोलते थे जब उनकी उम्र में थे। मैं यही चाहता हूं कि चीज और भी बेहतर हूं। अगर आप चार से पांच सालों तक किसी खिलाड़ी को खींच रहे हैं और वो अंतरराष्ट्रीय स्तर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो उनको टीम से हटा देना चाहिए और किसी और को उनकी जगह शामिल करना चाहिए।’

इस पर इमाम उल हक ने कहा कि, ‘मैं भी केंद्रीय अनुबंध में हूं। मैं पिछले 6 से 7 सालों से खेल रहा हूं लेकिन मैं वादा करता हूं कि जब मैं 36 साल का हो जाऊंगा तब भी मैं यही बोलूंगा। अगर किसी को परेशानी है तो वो यह बोल सकता है कि खिलाड़ी 28 साल का है।’

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे

RCB vs PBKS (Photo Source: BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PBKS को गूगल की टॉप 5...

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...