
Cheteshwar Pujara (Image Credit- Instagram)
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक खेले गए तीन मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। ब्रिस्बेन में खेला गया सीरीज तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला और मैच को कई बार रोकना पड़ा। हालांकि बारिश से प्रभावित होने वाले मैच में भी ट्रैविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में शतक लगाया।
हेड यकीनन इस वक्त अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं और यह सीरीज बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए शानदार साबित हुई है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक सीरीज में 409 रन बनाए हैं और यह मेहमान टीम के गेंदबाजी आक्रमण के लिए बुरे सपने जैसा रहा है।
ट्रैविस हेड से निपटने के लिए पुजारा ने दिया गेंदबाजों को गुरुमंत्र
हालांकि, भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, जो वर्तमान में सीरीज के लिए कमेंट्री का आनंद ले रहे हैं, उन्होंने गेंदबाजों को पलटवार करने और बल्लेबाज की आक्रामक शैली से निपटने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय गेंदबाज जल्दी ट्रैविस हेड को आउट कर सकते हैं।
पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपने विश्लेषण में कहा कि, “लाइन बहुत महत्वपूर्ण है। मिडिल-ऑफ स्टंप्स को लाइन में रखें, भले ही आप स्टंप्स के ऊपर या विकेट के आसपास गेंदबाजी कर रहे हों, मिडिल स्टंप को ऑफ-स्टंप के रूप में न खेलने दें। लाइन हमेशा मिडिल ऑफ में होनी चाहिए। उस लाइन में, वह (ट्रैविस हेड) बहुत असहज दिखता है।”
पुजारा के अलावा संजय बांगर ने भी ट्रैविस हेड से निपटने के लिए भारतीय गेंदबाजों को अहम सलाह दी है। बांगर ने कहा कि, “पारी की शुरुआत में, राउंड द विकेट जाकर कॉरिडोर में गेंदबाजी करें। यदि यह पहली 10-15 गेंदों में सफल साबित होता है, तो उस योजना पर टिके रहें। प्लान ए है कि अराउंड द विकेट आएं और उसे ऑफ स्टंप पर गेंद डालें। यदि कोई सफलता नहीं मिलती है, तो ऑन-साइड पर अधिक फील्डर और डीप थर्ड मैन के साथ ओवर द विकेट गेंदबाजी करें।
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

