Skip to main content

ताजा खबर

लसिथ मलिंगा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर टॉप 5 गेंदबाजी स्पेल के बारे में जाने यहां

लसिथ मलिंगा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर टॉप 5 गेंदबाजी स्पेल के बारे में जाने यहां

Lasith Malinga. (Photo by MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज यानी 28 अगस्त को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। लसिथ मलिंगा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। ऐसे कई रिकॉर्ड है जो इस अनुभवी खिलाड़ी ने बनाए और तोड़े हैं।

लसिथ मलिंगा उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्होने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है। लसिथ मलिंगा के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी करियर की बात की जाए तो उन्होंने 30 टेस्ट में 33.16 के औसत से 101 विकेट झटके हैं जबकि 226 वनडे मुकाबलों में इस अनुभवी खिलाड़ी ने 28.87 के औसत से 338 विकेट अपने नाम किए हैं। मलिंगा ने 84 टी20 मुकाबलों में 20.79 के औसत से 107 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं लासिथ मलिंगा के टॉप 5 गेंदबाजी स्पेल के बारे में।

1- लसिथ मलिंगा 5/6: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में

CARDIFF, WALES – JUNE 04: Lasith Malinga of Sri Lanka celebrates after bowling Dawlat Zadran during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between Afghanistan and Sri Lanka at Cardiff Wales Stadium on June 04, 2019 in Cardiff, Wales. (Photo by David Rogers/Getty Images)

लसिथ मलिंगा का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में भी बेहतरीन रहा है। 2019 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का दौरा किया था। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 125 रन बनाए। टीम की ओर से Danushka Gunathilaka ने 30 रनों की पारी खेली।

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 6 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मलिंगा ने इस मैच में चार गेंदों में चार बल्लेबाजों का विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की पारी का तीसरा ओवर लेकर आए मलिंगा ने तीसरी गेंद पर कॉलिन मुनरो को आउट किया। इसी की अगली गेंद पर हामिश रदरफोर्ड बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को बोल्ड कर मलिंगा ने अपनी हैट्रिक पूरी की। इस ओवर की अंतिम गेंद पर मलिंगा ने रॉस टेलर को आउट किया और चार गेंदों में चार विकेट हासिल किए। इन चार विकेट के अलावा इस मैच में दिग्गज तेज गेंदबाज ने टिम सिफर्ट को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। इस तीन मैच की टी20 सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम किया।

2- 4/54: बनाम दक्षिण अफ्रीका 2007

Lasith Malinga (Pic Source-Twitter)

2007 वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना हुआ। इस मैच में मलिंगा ने घातक गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए 210 रनों की जरूरत थी। टीम एक समय बेहतरीन स्थिति में थी और उन्हें 32 गेंदों में चार रनों की जरूरत थी और उनके पांच विकेट बचे हुए थे। इसके बाद मलिंगा ने लगातार चार गेंदों में शॉन पोलक, एंड्रयू हाल, जैक कालिस और एम. एंटीनी का विकेट झटका।

भले ही दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को एक विकेट से अपने नाम किया हो लेकिन मलिंगा की गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की।

3- 6/38: बनाम केन्या, 2011 वनडे वर्ल्ड कप

Sri Lankan cricketer Lasith Malinga (C) celebrates with teammates after dismissing Bangladesh captain Tamim Iqbal during the first One Day International (ODI) cricket match between Sri Lanka and Bangladesh at the R.Premadasa Stadium in Colombo on July 26, 2019. (Photo by Ishara S. KODIKARA / AFP) (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

श्रीलंका और केन्या के बीच 2011 वनडे वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला खेला गया था। इस मैच में केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इस मैच में 7.4 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट झटके।

मलिंगा ने केन्या के खिलाफ सबसे पहले सेरेन वाटर्स को आउट किया। इसके बाद उन्होंने कॉलिंस ओबुया को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। मलिंगा ने इसके बाद तन्मय मिश्रा, पीटर ओगंडा, शेम नगाचे और Elijah Otiene को भी आउट किया।

143 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। लसिथ मलिंगा को उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

4- 5/28: बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे

KANDY, SRI LANKA – SEPTEMBER 01: Lasith Malinga of Sri Lanka in action during the Twenty20 International match between Sri Lanka and New Zealand at Pallekele Cricket Stadium on September 01, 2019 in Kandy, Sri Lanka. (Photo by Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

लसिथ मलिंगा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका ने इस मैच को 78 रनों से अपने नाम किया।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए। टीम की ओर से उपुल थारंगा ने 111 रनों की पारी खेली जबकि टी. दिलशान ने 55 रनों का योगदान दिया। कुमार संगकारा ने 49 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया 208 रन पर ऑलआउट हो गया। मलिंगा ने इस मैच में शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क, माइकल हसी, Xavier Doherty और Doug Bollinger को आउट किया। इस पांच मैच की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से अपने नाम किया।

5- 5/31: बनाम इंग्लैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2012

Lasith Malinga. (Photo by MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप 2012 के ग्रुप स्टेज के खत्म होने तक श्रीलंका टीम ने एक मैच में भी हार नहीं झेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच को श्रीलंका ने 19 रनों से अपने नाम किया था।

इस मुकाबले में भी मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 31 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 150 रन ही बना पाया। मलिंगा ने इस मैच में ल्यूक राइट, एलैक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, समित पटेल और जोस बटलर का विकेट झटका था। इंग्लैंड टीम का कोई भी खिलाड़ी मलिंगा के ऊपर दबाव नहीं बना पाया था और इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी।

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...