Skip to main content

ताजा खबर

लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

Rajeev Shukla (Image credit Twitter - X)
Rajeev Shukla (Image credit Twitter – X)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। इस घटना के बाद बीसीसीआई की सर्दियों में उत्तर भारत में मैच कराने की योजना पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। फैंस और नेताओं की आलोचना के बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने माना है कि दिसंबर जनवरी के दौरान मैचों के शेड्यूल पर दोबारा विचार करने की जरूरत है।

यह मुकाबला 17 दिसंबर को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन घने कोहरे के कारण दृश्यता इतनी खराब थी कि मैच शुरू ही नहीं हो सका। अंपायरों ने कुल छह बार मैदान का निरीक्षण किया। यहां तक कि बाउंड्री से सफेद गेंद को देखने की कोशिश भी की गई, लेकिन हालात नहीं सुधरे। आखिरकार रात 9:26 बजे मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

हालांकि, उस दिन लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार खतरनाक स्तर पर था, लेकिन अधिकारियों ने मैच रद्द करने की मुख्य वजह दृश्यता को बताया। इस मैच के रद्द होने से भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है, जबकि निर्णायक मुकाबला अब अहमदाबाद में खेला जाएगा।

कोहरे पर मचा बवाल, सर्दियों में मैच शेड्यूल बदलने पर BCCI की सहमति

राजीव शुक्ला ने कहा कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच उत्तर भारत में कोहरे की समस्या आम है। ऐसे में इस अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों को दक्षिण या पश्चिम भारत में शिफ्ट करने पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी माना कि कोहरे के कारण घरेलू क्रिकेट भी प्रभावित हो रहा है।

इस मामले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने संसद के बाहर राजीव शुक्ला से बात करते हुए कहा कि सर्दियों में उत्तर भारत में नाइट मैच रखना सही फैसला नहीं है। थरूर ने सुझाव दिया कि ऐसे मैच केरल जैसे राज्यों में कराए जाने चाहिए, जहां न तो ज्यादा कोहरा होता है और न ही प्रदूषण।

शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर भी लखनऊ और तिरुवनंतपुरम के AQI की तुलना करते हुए कहा कि जब गेंद दिखाई ही नहीं दे रही हो, तो क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है। उन्होंने कहा कि फैंस बेहतर योजना के हकदार हैं।

आखिरकार, बीसीसीआई ने भी स्वीकार किया कि उत्तर भारत की सर्दियां क्रिकेट के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी हैं और भविष्य में शेड्यूलिंग को लेकर ठोस फैसले लेने होंगे।

আরো ताजा खबर

AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

Alex Carey (Image Credit- Twitter X) ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने एशेज टेस्ट सीरीज इतिहास की रिकाॅर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बता दें कि...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी

Shikhar Dhawan (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने हाल में ही पठानकोट में...

PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

PSL (image via X) पाकिस्तान सुपर लीग के विस्तार प्लान के तहत, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले सीजन से पहले एक रोडशो शुरू किया है, जिसके दौरान मौजूदा छह टीमों...

19 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

T20 World Cup 2026 (image via getty) 1. ‘तेजी से ठीक हो रहा हूं’ – अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शेयर किया हेल्थ अपडेट भारतीय क्रिकेटर...