
Suryakumar Yadav (Photo Source: Getty Images)
सूर्यकुमार यादव हाल ही में श्रीलंका दौरे के टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। सूर्या के नेतृत्व में टीम ने 3-0 से प्रचंड जीत हासिल की थी। इस सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज की धरती पर भारत के दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी। सूर्या ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में 199 रन बनाए थे, वहीं फाइनल मैच में बाउंड्री रोप में डेविड मिलर का अहम कैच भी पकड़ा भी था।
इस बीच सूर्यकुमार यादव क्रिकेट से मिले ब्रेक का आनंद उठा रहे हैं। हाल ही में Mr. 360 ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वीडियो साझा किए है, जिसमें वह एमिरेट्स स्टेडियम में प्रीमियर लीग मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आए।
लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं सूर्यकुमार यादव
भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव प्रीमियर लीग में Arsenal और Wolves के बीच खेले गए मैच का मजा लेते हुए नजर आए। Arsenal ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए Wolves को 2-0 से मात दी। मुकाबले का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने लिखा, “Good game. Lovely experience (शानदार मुकाबला, और एक अच्छा अनुभव)”
दलीप ट्रॉफी में टीम-C के लिए खेलते हुए नजर आएंगे सूर्या
भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25, 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होगा। टूर्नामेंट में केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं।
सूर्या ने फरवरी 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था। डेब्यू पर वह 20 गेंदों में मात्र 8 रन बना पाए थे, जिसके बाद वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे। टेस्ट डेब्यू में फेल होने के बाद सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से भारत के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। जिसके चलते वह आगामी घरेलू टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।
दलीप ट्रॉफी टीम-C का स्क्वॉड-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, ऋतिक शोकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विजय कुमार वैशाक, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

