
Team India (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहती है, दूसरी ओर टीम का कड़ा अभ्यास जारी है। जहां टीम के खिलाड़ी के New York घूमने के अलावा नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिसका नजारा हाल ही में आए नए वीडियो में देखने को मिल रहा है और इस वीडियो में विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का जोर दिखाया है नेट्स में।
2022 में मिली थी करारी हार
जी हां, साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत रोहित की सेना ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी। वहीं सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जहां इंग्लिश टीम ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को बड़ी आसानी से तोड़ दिया था। जहां रोहित की टीम को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में 10 विकेटों से करारी मात दी थी, वहीं 2022 का खिताब भी इंग्लैंड टीम ने जीता था और फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। ऐसे में इस बार कौन खिताब अपने नाम करता है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
टीम इंडिया का अभ्यास विरोधियों में डर पैदा कर देगा इस बार
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किया गया है एक वीडियो।
*नेट सेशन के वीडियो में विराट से लेकर रोहित कर रहे हैं इस दौरान कड़ा अभ्यास।
*दोनों बल्लेबाजों ने लगाए कड़क शॉट्स, गेंदबाजों ने भी दिखाया अपना जोर।
*चहल से लेकर बुमराह और कुलदीप ने 22 गज पर की जमकर मेहनत।
एक नजर टीम इंडिया के इस अभ्यास सत्र वाले वीडियो पर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
संजू को लेकर भी खास वीडियो हुआ था हाल ही में पोस्ट
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
भारत vs आयरलैंड मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
आयरलैंड
एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डैलेनी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, बेन व्हाइट।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

