
Rohit Sharma (Photo Source: X)
भारत की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जो पर्थ में खेला गया था वहां टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। अब दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जो एक पिंक बॉल टेस्ट होगा और उस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ वार्म अप मैच खेल रही है।
रोहित शर्मा जो सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे वो अब टीम में वापस आ गए हैं, वहीं इस वार्म अप मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन इस वक्त टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सिरदर्द एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ये है कि वे किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। टीम इंडिया के पास तीन बेस्ट ऑप्शन हैं, जिनमें केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी है।
जबकि एक जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की है। जायसवाल का नाम हर जगह है, लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा में से ये डिसाइड करना है कि कौन उनके साथ ओपनिंग करेगा। वहीं, अगर पिंक बॉल वॉर्मअप मैच की टीम शीट को आप ध्यान से देखेंगे तो ये कुछ और ही कहानी बयां कर रही है, जहां रोहित शर्मा ओपनर नहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल हैं।
AUS vs IND: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं वार्म अप मैच में ओपनिंग
प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया कैनबरा में पिंक बॉल वॉर्मअप मैच खेल रही है। इस मैच के एक दिन का खेल बारिश में धुल गया है। ऐसे में 50-50 ओवर का मैच आयोजित हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस दौरान जो टीम शीट सामने आई है। उसमें ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा नहीं, बल्कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का नाम है।
दरअसल, वॉर्मअप मैच के लिए टीम शीट में रोहित शर्मा का नाम पांचवें नंबर पर है। पर्थ में नंबर तीन पर खेले देवदत्त पडिक्कल और नंबर 6 पर खेले ध्रुव जुरेल सातवें नंबर पर हैं। ओपनर के तौर पर लिस्ट में केएल और यशस्वी हैं, जबकि नंबर तीन पर शुभमन गिल और चार पर विराट कोहली का नाम है। इस लिस्ट के हिसाब से देखें तो ओपनर रोहित शर्मा नहीं हैं। हालांकि, जब दूसरी पारी आएगी तो उसमें पता चलेगा कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

