
Robin Uthappa And Rohit Sharma (Pic Source-X)
पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा का मानना है कि भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे। बता दें कि, पिछले काफी समय से ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे।
रोहित शर्मा सिडनी में खेले जा रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से भाग नहीं ले रहे हैं। उन्होंने खुद यह फैसला लिया कि खराब फॉर्म में होने की वजह से वो सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे और इसी वजह से जसप्रीत बुमराह को उनकी जगह टीम की कमान सौंपी गई है।
रॉबिन उथप्पा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा की और कहा कि, ‘लोग कुछ ना कुछ जरूर बोलेंगे। क्या यह रोहित का आखिरी टेस्ट मैच होगा? क्या वो फिर से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे? मेरे हिसाब से ही ऐसा मुझे नहीं लगता है। मुझे ऐसा लगता है कि अगली टेस्ट सीरीज के 6 महीने पहले रोहित को अच्छा सेंड-ऑफ जरूर मिलेगा। वो वर्ल्ड कप विजेता कप्तान है।
भले ही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पीछे हो लेकिन रोहित ने बाकी फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें एक शानदार सेंड-ऑफ जरूर मिलना चाहिए।’
यह रही वीडियो:
What next for Rohit and Kohli?
I speak about that, and the impending end of an era, on my YouTube channel: https://t.co/QxvjrFFp0q pic.twitter.com/V7m5zAfOLq
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) January 4, 2025
पांचवे टेस्ट की बात की जाए तो टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 181 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया इस समय 145 रन से आगे है। खेल का तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। 5 मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

