
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक एक भी आईसीसी इवेंट की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।
बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार झेली थी। इसके बाद टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। नासिर हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘मैं रोहित शर्मा का फैन काफी लंबे समय से रहा हूं। वो काफी अच्छे बल्लेबाज भी है और कप्तान भी। रोहित शर्मा काफी शांत स्वभाव के हैं। जहां एक तरफ विराट कोहली जैसे कप्तान हमेशा खेल के प्रति काफी Passionate रहते हैं वहीं रोहित मखमली दस्तानों में लोहे की मुट्ठी की तरह है। आप रोहित से कभी भी लड़ना नहीं चाहेंगे। वो बड़े भाई कैसे हैं जो हमेशा अपना हाथ आपके कंधों पर रखे रहेंगे।’
रोहित शर्मा ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 57 रन बनाए थे। उनकी इसी पारी की वजह से भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
रोहित शर्मा इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में भी वो जबरदस्त बल्लेबाजी करने को देखेंगे। तमाम भारतीय फैंस भी यही दुआ कर रहे होंगे कि रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलें।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

