
ABHISHEK SHARMA (Image Credit- Twitter X)
भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी टीम के लिए बेहतरीन शतक जड़ा था। बता दें, अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू टी20 मैच में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शतक बनाया।
इससे पहले आईपीएल 2024 में भी इस युवा खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी थी। हाल ही में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया है। आज हम आपको बताते हैं रोहित शर्मा के ऐसे तीन टी20 रिकॉर्ड्स के बारे में जो अभिषेक शर्मा आसानी से तोड़ सकते हैं।
1- सबसे ज्यादा शतक
टी20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में पांच-पांच शतक जड़े हैं।
अभिषेक शर्मा ने अभी तक सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने एक शतक जड़ दिया है। अगर अभिषेक शर्मा को लगातार मौके मिलते रहे तो वो रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
2- सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा के नाम टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 121 छक्के जड़े। रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड अभी तक सेफ है क्योंकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मार्टिन गुप्टिल है जिन्होंने 105 छक्के जड़े हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
अभिषेक शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में यह दिखाया था कि वो लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगा सकते हैं। अगर इस युवा खिलाड़ी को लगातार मौका मिला तो रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड भी पूरी तरह से टूट सकता है।
3- सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 159 मुकाबलों में 4231 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा रोहित के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने में सक्षम है।
फिलहाल अभिषेक शर्मा काफी युवा खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो अपनी बल्लेबाजी में काफी बदलाव भी करने की जरूरत है ताकि वो आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम को महत्वपूर्ण समय पर भी संभाल सके।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

