

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया, तो सबसे बड़ा फैसला यह रहा कि शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया।
यह खबर क्रिकेट जगत के लिए हैरान करने वाली रही, क्योंकि रोहित शर्मा ने हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताई थी और उनका फॉर्म भी सफेद गेंद क्रिकेट में अच्छा रहा था। सवाल उठने लगे कि आखिर रोहित से कप्तानी क्यों छिनी गई?
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि यह फैसला भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर लिया गया है। उनका इशारा था कि रोहित की जगह टीम के 2027 वर्ल्ड कप की योजना में पक्की नहीं है। यही स्थिति विराट कोहली की भी है, जो फिलहाल केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।
2027 वर्ल्ड कप ब्लूप्रिंट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट में लंबे समय से अनौपचारिक लेकिन अहम चर्चाएँ चल रही थीं। इनमें यह सुझाव सामने आया कि 50 ओवर फॉर्मेट में नई शुरुआत करनी चाहिए और गिल को कप्तानी सौंपना सही रहेगा।
सबसे बड़ी चुनौती रोहित शर्मा को मैनेज करना था, क्योंकि उन्होंने टीम को हाल ही में खिताब दिलाया था। चूँकि वे सिर्फ वनडे खेलते हैं और बाकी फॉर्मेट से बाहर हैं, उन्हें नियमित मैच प्रैक्टिस नहीं मिल पाती। उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आई थी, और इसके बाद वे केवल आईपीएल में खेले। अगरकर ने भी यही बात इशारों में कही कि रोहित का गेम टाइम कम होना बड़ी वजह रहा।
वरिष्ठ खिलाड़ियों का भविष्य अधर में
रिपोर्ट कहती है कि शुरू में बीसीसीआई में राय बंटी हुई थी, क्योंकि रोहित सफेद गेंद क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के करीब आते आते अधिकांश अधिकारी बदलाव के पक्ष में हो गए।
दिलचस्प बात यह रही कि रोहित (38 वर्ष) और विराट (36 वर्ष) को लेकर मूल्यांकन लगभग समान किया गया। बोर्ड का मानना था कि यदि इस फैसले को टाला गया तो चीजें और उलझेंगी। भविष्य के लिए दांव युवा खिलाड़ियों पर लगाना ही सुरक्षित माना गया। फिलहाल दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन 2027 वर्ल्ड कप तक उनके भविष्य को लेकर तस्वीर अभी भी धुंधली है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

