

पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में उन लोगों पर बड़ा हमला किया है जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के करियर पर सवाल उठा रहे हैं या फिर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि विराट और रोहित जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ मजाक या छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये दोनों ODI क्रिकेट के दिग्गज हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा योगदान दे चुके हैं।
शास्त्री की चेतावनी, विराट-रोहित को कम मत आंकिए
Ravi Shastri said – “Virat Kohli and Rohit Sharma are Dada players. They are white ball giants. You don’t mess around with players of that stature.”
Question – Who’s doing this?.
Ravi Shastri – “Some People are doing it, And if these two switch on properly, hit the right… pic.twitter.com/0r7ZtcxBHO
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 4, 2025
शास्त्री ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब 2027 ODI वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा चल रही है और कई क्रिकेट विश्लेषक यह कह रहे हैं कि कोहली और रोहित की उम्र बढ़ रही है और अब उनके जगह नई पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए। इसी बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या दोनों अगले विश्व कप तक खेल पाएंगे या नहीं।
इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा – विराट कोहली और रोहित शर्मा ODI giants हैं। उनके साथ आप मस्ती मत करो। अगर इन दोनों का दिमाग सही से सेट हो गया और ये फुल फॉर्म में लौट आए, तो जो भी इनके खिलाफ बोल रहे हैं, वो खुद ही गायब हो जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि आखिर ये लोग कौन हैं जो इन खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं,
शास्त्री ने कहा – ‘कुछ लोग कर रहे हैं… नाम नहीं लूंगा। बस इतना समझ लो कि अगर इन्हें सही बटन दबाने का मौका मिला, तो सबकी छुट्टी हो जाएगी।’
शास्त्री का संकेत साफ तौर पर चयन समिति और क्रिकेट मैनेजमेंट की ओर माना जा रहा है। वह चाहते हैं कि टीम मैनेजमेंट सीनियर खिलाड़ियों को पूरा समर्थन दे, बजाय उनके करियर पर सवाल उठाने के।
हाल ही में BCCI ने विराट और रोहित से कहा था कि वह घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट खेलें। रोहित शर्मा ने विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलने के लिए हामी भर दी, जबकि विराट ने पहले मना किया, लेकिन बाद में वे भी मान गए। फैंस सोशल मीडिया पर शास्त्री के इस बयान का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि विराट-रोहित भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और टीम को उनकी जरूरत है।
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
IND vs SA 2025: ‘अगर वह नंबर 3 पर बैटिंग करते, तो और भी कई सेंचुरी बनाते’ – डेल स्टेन का स्टार भारतीय बैटर पर बड़ा दावा
5 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद शमी का सेलेक्टर्स को करारा जबाव, SMAT में गेंद से बरपाया कहर

