
Rohit Sharma & Jasprit Bumrah (Photo Source: X)
हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें ये कहा गया था कि, वो आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती एक या दो मैच मिस कर सकते हैं। निजी कारणों के चलते हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो मैच मिस कर सकते हैं। इसकी जानकारी रोहित ने बीसीसीआई को दे दी है।
ऐसे में हर किसी के जहन में एक ही सवाल है कि अगर रोहित नहीं तो कौन टीम इंडिया की कप्तानी करेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के जहन में ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम भी है, मगर अब बीसीसीआई ने संकेत दे दिए हैं कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी कर सकता है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जयप्रीत बुमराह को बनाया गया है उपकप्तान
बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के साथ उन्होंने टीम के उप-कप्तान की भी घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा का डिप्टी चुना गया है। ऐसे में बीसीसीआई ने इसके साथ ये साफ कर दिया है कि अगर रोहित शर्मा टीम में नहीं होंगे तो कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह ही निभाएंगे।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब टीम इंडिया जाएगी तो पहले दो टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नंबर से शुरू हो रहा है। यह दौरा कई मायनों में खास होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है तब से यह पहला मौका होगा जब दोनों देशों के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4-4 मैच की सीरीज होती थी।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

