
Yashasvi Jaiswal equals Rohit Sharma’s record (Source X)
यशस्वी जायसवाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की, लेकिन उन्हें अभी तक वनडे मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। आने वाले समय में उनको वनडे में कब मौका मिलेगा यह कह पाना काफी मुश्किल है। दरअसल भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी वहां उन्हें मौका नहीं मिला था और अब इस साल भारत को एक भी ODI मैच नहीं खेलना है। टीम इंडिया अगला वनडे मैच 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अनुसार 22 साल के इस युवा खिलाड़ी वनडे में मौके के लिए इंतजार करना होगा। वह बैकअप ओपनर हो सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही भारत के लिए पारी का आगाज करेंगे। क्रिकबज पर दिनेश कार्तिक से सवाल हुआ कि रोहित शर्मा चाहते हैं कि टीम पावरप्ले में अग्रेसिव क्रिकेट खेले।
यशस्वी जायसवाल के पास है बैकअप ओपनर बनने का मौका
क्या यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका देना चाहिए और शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहिए? भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ” क्यों? रोहित और शुभमन की जोड़ी बेहतरीन है। हां, जायसवाल के पास बैकअप ओपनर बनने का शानदार मौका है और अगर शुभमन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें जल्द ही मौका मिल जाएगा। इसके अलावा भारत के पास बहुत मजबूत मध्यक्रम भी है।”
कार्तिक ने आगे कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को तीन और मैच मिलने वाला है और मुझे पूरा भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित और शुभमन ही ओपनिंग करेंगे।” पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को फरवरी में इंग्लैंड से घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। पहला मैच टाई रहा था। रोहित शर्मा को छोड़कर भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा ने पहले मैच में 58, दूसरे मैच में 64 और तीसरे मैच में 35 रन बनाए। शुभमन गिल ने पहले मैच में 16, दूसरे मैच में 35 और तीसरे मैच में केवल 6 रन बनाए।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

