
Hayley Mathews & Renuka Singh (Photo Source: X)
IND-W vs WI-W: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 दिसंबर को वडोदरा में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन यह गलत साबित हुआ। टीम 38.5 ओवरों में 162 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने पिछले मैच में शतक ठोका था, लेकिन इस मुकाबले में रेणुका सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते उन्हें डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। हेली के आउट होने का वीडिया इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
कुछ इस तरह आउट हुई हेली मैथ्यूज
वेस्टइंडीज की पारी का पहला ओवर रेणुका सिंह ने डाला था। पहली ही गेंद पर उन्होंने कियाना जोसेफ को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके बाद उन्होंने हेली मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया। मैथ्यूज के खिलाफ फेंकी गई गेंद इस मैच की सबसे बेहतरीन गेंदों में से एक थी।
गेंद अचानक से स्विंग होकर अंदर आई और मैथ्यूज क्रीज में फंस गई। वह दो गेंदें खेलकर डक पर आउट हुई। यह दूसरी बार है जब इस सीरीज में हेली डक पर आउट हुई हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में शतक ठोका था, लेकिन वह इस सीरीज को याद नहीं रखना चाहेंगी।
यहां देखें हीली मैथ्यूज के आउट होने का वीडियो-
Fiery Start ft. Renuka Singh 🤩
Updates ▶️ https://t.co/SKsWib5uuE#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1zWkFGeEkH
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024
रेणुका सिंह ने चटकाए 4 विकेट
रेणुका सिंह ने तीसरे वनडे मैच में 9.5 ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने डिएंड्रा डॉटिन (5) और मेंडी मंगरु (9) को भी आउट किया। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए, उन्होंने तीन मेडन ओवर भी फेंके। दीप्ति ने शेमेन कैंपबेले (46), चिनेल हेनरी (61), जेद्दा जेम्स (1), आलियाह एलियने (21), एफी फ्लेचर (1) और एश्मिनी मुनीसर (4) का विकेट चटकाया।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

