Skip to main content

ताजा खबर

रिपोर्ट्स: PCB से मेजबानी छिनेगी ICC, Champions Trophy 2025 के मैच इन 2 जगहों पर खेले जा सकते हैं।

PCB (Image Credit- Twitter)

Champions Trophy 2025: आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान में की जाएगी। यह प्रतियोगिता फरवरी माह में शुरू होगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस बीच भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं? ये अभी भी स्पष्ट नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया है और इसपर पाकिस्तान ने उन्हें जवाब दिया है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही किया जाएगा और इसके साथ ही इस हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया है।

एशिया कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ था 

यह पहली बार नहीं है कि बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं भेज रही है। इससे पहले पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 की भी मेजबानी की थी। पाकिस्तान ने इस बात पर काफी जोर दिया था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने आना ही होगा। अंततः टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेलना पड़ा। भारतीय टीम के मैच और टूर्नामेंट का फाइनल श्रीलंका में आयोजित किया गया था।

आईसीसी अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान को देने वाला है बड़ा झटका?

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) की पृष्ठभूमि में आईसीसी की अहम बैठक श्रीलंका में होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन खान भी शामिल होंगे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जो शायद पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है।

दरअसल,आईसीसी ने वैकल्पिक स्थानों की तलाश शुरू कर दी है, जिसमें दुबई लिस्ट में टॉप पर है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा लाता है और अगर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो आईसीसी को भारी नुकसान हो सकता है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच कराची और दुबई में खेले जा सकते हैं। शायद रावलपिंडी और लाहौर को वेन्यू की लिस्ट से हटाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी ने टीमों के लिए चार्टर्ड प्लेन से वेन्यू पहुंचने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की है। इसके साथ हो रिपोर्ट्स यह भी है कि अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में जाएगा तो उनके मैच पाकिस्तान से बाहर ही खेले जाएंगे, यानी पाकिस्तानी टीम को भी बाहर जाकर मैच खेलना होगा।

আরো ताजा खबर

IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’

Abhishek Sharma (Image credit Twitter – X) भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कई टीमों...

न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया

Ben Sears (Image credit Twitter – X) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तेज गेंदबाज बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर टीम...

30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via getty) 1. IND vs NZ 2026: सूर्यकुमार यादव T20 के रोहित और विराट हैं, मुनाफ पटेल ने कहा “देखिए, सूर्यकुमार तो सूर्यकुमार हैं। जैसे आप...

SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

social media trends (image via X) भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट 30 जनवरी की रात को कुछ समय के लिए बंद रहने के बाद शुक्रवार सुबह फिर से...