
Trevor Bayliss (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले पंजाब किंग्स ट्रेवर बेलिस को टीम के मुख्य कोच के पद से हटा सकते हैं। ट्रेवर बेलिस का पंजाब किंग्स के साथ 2 साल का अनुबंध खत्म हो चुका है और फ्रेंचाइजी इसको रिन्यू करने के मूड में बिल्कुल नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब किंग्स आगामी सीजन के लिए किसी भारतीय कोच को ढूंढ रहा है। फिलहाल पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट का मानना है कि संजय बांगर को एक बार फिर से टीम अपना मुख्य कोच नियुक्त कर सकती है। बता दें, संजय बांगर पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रह चुके हैं। यह फैसला 22 जुलाई को बोर्ड मीटिंग के दौरान लेना जाना था लेकिन मीटिंग को स्थगित कर दिया गया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स अपने नए मुख्य कोच की घोषणा कर सकते है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। टीम ने 14 मैच में सिर्फ पांच में जीत दर्ज की थी जबकि 9 में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स 9वें पायदान पर थी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले पंजाब किंग्स अपने नए मुख्य कोच की घोषणा कर सकता है
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर और चंद्रकांत पंडित की साझेदारी में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। यही नहीं आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीती थी। ट्रेवर बेलिस की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी की कोचिंग तीन अलग-अलग कार्यकाल के दौरान की है। पंजाब किंग्स के अलावा वो सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में भी शामिल रहे हैं।
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी को ट्रेवर बेलिस के कोचिंग के स्टाइल से कोई भी परेशानी नहीं है लेकिन उनकी कोचिंग में रिजल्ट पंजाब किंग्स के पक्ष में नहीं रहा है। ट्रेवर बेलिस को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। अब देखना यह है कि आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स क्या फैसला लेते हैं?
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

