
Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)
CEAT क्रिकेट पुरस्कार समारोह मुंबई में आयोजित किया गया। इस समारोह में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे।
इस साल दमदार प्रदर्शन कर भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान देने वाले पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है।
राहुल द्रविड़ ने कभी वर्ल्ड कप में नहीं खेला लेकिन टीम इंडिया को बतौर हेड कोच उन्होंने अपने कोचिंग के आखिरी कार्यकाल में सालों के बाद एक आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022, वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने उनके कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वह ट्रॉफी से बस 1 कदम की दूरी पर रह जाते थे। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई।
राहुल द्रविड़ पर बायोपिक बनेगी तो कौन निभाएगा उनका किरदार?
हाल ही में युवराज सिंह के ऊपर बायोपिक बनाने का ऐलान किया गया है, इसके साथ ही एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, प्रवीण तांबे और उनके शानदार क्रिकेट करियर पर मूवी बन चुकी है। इस बीच जब राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि अगर उनके ऊपर बायोपिक बनेगी तो वह किसे अपना कैरेक्टर प्ले करते देखना चाहेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि राहुल द्रविड़ ने किसका नाम लिया होगा?
राहुल द्रविड़ ने हंसते हुए जवाब दिया-
“अगर अच्छा पैसा मिलेगा तो मैं खुद कर लूँगा”
टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ने के बाद अब क्या कर रहे हैं राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल द्रविड़ अपने करियर के अगले पड़ाव की तलाश में है। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ इन्जॉय कर रहे हैं और आराम मोड में है। हालांकि, कुछ खबरें हैं कि वह आईपीएल की किसी एक टीम के मेंटर के तौर पर अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

