
Rahul Dravid and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तो वहीं रोहित के खेल को देखते हुए उन्हें उस साल हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिला।
हालांकि, प्रदर्शन में निरंतरता की कमी की वजह से वह भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे। लेकिन जब उन्हें साल 2013 में धोनी ने ओपनिंग में भेजना शुरू किया, तो उसके बाद उनके खेल में शानदार बदलाव देखने को मिला। इस बदलाव के बाद वह व्हाइट बाॅल क्रिकेट के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे।
तो वहीं रोहित के एक खिलाड़ी और लीडर के रूप में विकास को द्रविड़ ने करीब से देखा है। दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और जून 2024 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम में एक साथ काम किया। द्रविड़ टीम इंडिया में हेड कोच के पद पर थे, तो रोहित कप्तानी की भूमिका निभा रहे थे।
साथ ही पिछले 13 महीनों में टीम इंडिया ने दोनों की लीडरशिप में 3 आईसीसी फाइनल खेले हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ खत्म हो गया। दूसरी ओर, अब राहुल द्रविड़ ने रोहित के एक खिलाड़ी और लीडर के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि 51 वर्षीय द्रविड़ ने बीसीसीआई के हवाले से रोहित को लेकर कहा- मुझे रोहित के साथ काम करने में बहुत मजा आया। वह वो व्यक्ति है जिसे मैं एक युवा लड़के के रूप में जानता था। मैंने उन्हें एक व्यक्ति और एक लीडर के रूप में विकसित होते हुए देखा है।
द्रविड़ ने आगे कहा- वह पिछले 10 या 12 वर्षों में एक खिलाड़ी और लीडर के रूप में टीम में योगदान देने में सक्षम रहे हैं। यह उनकी खेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, क्योंकि उन्होंने जो प्रयास और समय भारतीय क्रिकेट को दिया है, जो अतुलनीय है। एक व्यक्ति के रूप में मुझे उन्हें जानने में मजा आता है।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

