गोयनका और केएल राहुल की चर्चा पर कमेंटेटर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की थी। ऐसी गंभीर चर्चा बंद कमरे में होनी चाहिए। मैदान में इतने सारे कैमरे लगे हैं कि अगर आप ऐसे इशारों से बात कर रहे हैं तो आप किसी न किसी कैमरे में कैद हो जाएंगे। लेकिन केएल राहुल ने उनपर न चिल्ला कर और शांत रहकर बहुत अच्छा जवाब दिया है।

केएल राहुल के साथ ऐसे बर्ताव के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही शर्म की बात है।

अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल के सपोर्ट में मोहम्मद शमी ने कहा-

मोहम्मद शमी ने कहा-

“खिलाड़ियों की रिस्पेक्ट होती है और आप भी एक सम्मानित व्यक्ति हैं, क्योंकि आप एक टीम के मालिक हैं। कई लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं। अगर ये चीजें कैमरे के सामने होती हैं, तो ये शर्म की बात है। अगर आपको ऐसा करना है, तो कई अलग-अलग तरीके हैं। आप ड्रेसिंग रूम या होटल में भी यही कर सकते थे। मैदान पर ऐसा करना जरूरी नहीं था।”

“योजना बनाई गई है और सफल नहीं हुई, यह कोई बड़ी बात नहीं है। खेल में कुछ भी संभव है। मैं समझता हूं कि अच्छे या बुरे दिन हो सकते हैं, लेकिन हर खिलाड़ी का सम्मान होता है, और इससे बहुत गलत संदेश जाता है।”

हालांकि, अभी तक केएल राहुल और संजीव गोयनका की तरफ से इस मामले पर कोई भी बयान नहीं आया है।