
(Image Credit- Instagram)
टी20 क्रिकेट में Team India को हराना काफी मुश्किल है, कुछ समय पहले ही रोहित की कप्तानी में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया की जर्सी में एक बहुत बड़ा बदलाव होना बाकी था, जो जिम्बाब्वे दौरे पर नजर नहीं आया था। लेकिन अब वो बदलाव नजर आ गया है और खिलाड़ियों ने शान से उस बदलाव की ओर इशारा भी किया है।
सालों बाद जीती थी Team India टी20 वर्ल्ड कप
जी हां, Team India ने कई सालों बाद अब साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है, इससे पहले कई बार टीम इस टूर्नामेंट का फाइनल और सेमीफाइनल खेली थी लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी। वहीं जब भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बात होगी, तो धोनी के साथ रोहित शर्मा का नाम लिया जाएगा। रोहित की कप्तानी से पहले धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने ये खिताब अपने नाम किया था। साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, उसी साल टीम इंडिया ने ये खिताब अपने नाम कर लिया था।
Team India की जर्सी पर शानदार लग रहे हैं ये 2 सितारे
*Team India की टी20 जर्सी पर देखने को मिला एक बड़ा बदलाव।
*जहां टीम की जर्सी पर नजर आ रहे हैं अब 2 वर्ल्ड कप जीतने के सितारे।
*2007 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने की तरफ इशारा कर रहे हैं ये सितारे।
*रवि, खलील और शिवम दुबे की नई जर्सी के साथ में तस्वीरें आई है सामने।
खलील ने जर्सी में तस्वीर की है शेयर
View this post on Instagram
A post shared by Khaleel Ahmed (@khaleelahmed13)
कोच गंभीर Team India के खिलाड़ियों को अलग से ज्ञान देने में लगे हैं
Team India’s new beginnin-𝗴𝗴 💙🇮🇳@ArohiThatte gives us some insight into #MenInBlue‘s day 1️⃣ training session 🏏#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/eI0PViYgEq
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 24, 2024
सभी की नजर होगी SKY पर
दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं, जिसे लेकर फैन्स में काफी ज्यादा ही उत्साह है। ऐसे में सभी की नजर SKY की कप्तानी पर होगी, इससे पहले भी सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं 2 बार टी20 सीरीज में। एक बार टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीती थी, तो दूसरी टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई थी।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

