

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हाल में ही अपने पसंदीदा टी20 टीम का चयन किया है। लेकिन हैरानी की बात है कि उन्होंने अपनी इस टीम में भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है।
गौरतलब है कि चक्रवर्ती ने साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद इसी साल उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट भी डेब्यू किया। तो वहीं, चक्रवर्ती चैंपियंस ट्राॅफी 2025 विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे। इस बीच चक्रवर्ती ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट टी20 टीम का चयन किया है।
वरुण चक्रवर्ती ने चुनी अपनी बेस्ट टी20 टीम
बता दें कि वरुण ने हाल में ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन के साथ एक चर्चा में अपनी बेस्ट टी20 टीम का चयन किया है। लेकिन इस टीम में उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं दी है। दोनों की जगह वरुण ने जोस बटलर व ट्रैविस हेड को टीम का ओपनर बनाया है।
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में उन्होंने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन और साउथ अफ्रीका के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को चुना है।
साथ ही चक्रवर्ती की इस टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण व राशिद खान जगह बनाने में सफल रहे हैं। तो वहीं, उन्होंने तेज गेंदबाजी की कमान याॅर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह और मथीशा पथिराना को सौंपी है।
देखें वरुण चक्रवर्ती की ऑलटाइम बेस्ट टी20 टीम
जोस बटलर, ट्रैविस हेड, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और मथीशा पथिराना।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

