
Dhruv Jurel aAnd Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
Dhruv Jurel ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज टेस्ट क्रिकेट से किया था, जहां इस साल जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और सभी को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। वहीं अब ध्रुव आगे भी टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्की करना चाहते हैं, जिसे लेकर ये खिलाड़ी अब नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहा है।
कैसा रहा Dhruv Jurel का इंटरनेशनल करियर?
एक तरफ टीम इंडिया से Dhruv Jurel का टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था, तो उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज कुछ दिनों पहले Zimbabwe के खिलाफ हुआ था। वहीं ये विकेटकीपर-बल्लेबाज अभी तक टीम इंडिया से 3 टेस्ट मैच खेल चुका है, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक है। वहीं जुरेल ने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इसी Zimbabwe दौरे पर जुरेल के अलावा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का भी टी20 डेब्यू हुआ था भारतीय टीम से।
Rishabh Pant से बेहतर बनने की तैयारी में लगे हैं Dhruv Jurel
*इंस्टाग्राम पर विकेटकीपर Dhruv Jurel ने अपनी नई रील वीडियो पोस्ट की है।
*जिसमें जुरेल पहले नेट्स में Wicket keeping का कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान खेले कमाल के शॉट्स, दिख रहे हैं शानदार लय में।
*पंत के आने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ बतौर बैकअप विकेटकीपर चुने जा सकते हैं जुरेल।
Dhruv Jurel के अभ्यास वाले वीडियो पर डालते हैं एक नजर
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
ईशान किशन से मिलेगी जुरेल को अब सीधी टक्कर
एक तरफ अब पंत की टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी हो रही है, तो दूसरी ओर ईशान किशन भी Buchi Babu टूर्नामेंट में धाकड़ प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का दम भर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जुरेल की सीधे ईशान किशन से टक्कर होगी, दोनों में से जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करेगा उसको टीम इंडिया में पक्का शामिल किया जाएगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

