
Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट में अपने शानदार योगदान के लिए फेमस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हाल ही में उन तीन खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो उनकी ड्रीम प्लेइंग इलेवन में टॉप 3 में होंगे। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने अपनी ड्रीम टीम के टॉप 3 में विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी है।
युवराज की टीम में सिर्फ जसप्रीत बुमराह को मिली जगह
युवराज सिंह ने टॉप 3 पिक्स में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा है, जबकि दो अन्य खिलाड़ी विदेशी हैं। युवराज सिंह ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर अपनी ड्रीम टीम के टॉप 3 खिलाड़ियों के चयन के बारे में खुलासा किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है।
टॉप 3 में विराट, रोहित और धोनी जैसे महान खिलाड़ियों का जिक्र तक नहीं है। युवराज सिंह की सेलेक्शन को देखकर लग रहा कि, वो अभी तक जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। दोनों एकसाथ भारतीय टीम के लिए खेले हैं और मुंबई इंडियंस में भी साथ खेल चुके हैं। वे कई मौकों पर बुमराह की तारीफ भी कर चुके हैं। हालांकि वो रोहित शर्मा के भी वे फैन हैं, लेकिन उन्होंने उनको टीम में नहीं चुना।
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज की बात करें तो वो प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और लेजेंड्स लीग में खेलते नजर आते हैं। हालांकि, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वो आने वाले समय में IPL में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच भी बन सकते हैं। आईपीएल 2024 के बाद रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के साथ करार खत्म हो गया था और दिल्ली ने उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया।
रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि वे गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये आने वाला वक्त बताएगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

