
Yuvraj And Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज Shubman Gill आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, जहां इस खास मौके पर साथी खिलाड़ी गिल को विश कर रहे हैं। इसी कड़ी में युवराज सिंह ने भी गिल के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है और पसंद भी किया जा रहा है।
Duleep Trophy में फेल रहे हैं Shubman Gill बल्लेबाजी में
दूसरी ओर Shubman Gill इस समय Duleep Trophy में India A टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप साबित हुआ है। जहां गिल ने पहली पारी में सिर्फ 25 रन बनाए थे और नवदीप सैनी ने उनको आउट किया था, तो दूसरी पारी में ये बल्लेबाज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गया। वैसे इस ट्रॉफी के पहले ही मैच में कई स्टार खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है, दूसरी ओर ये ट्रॉफी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए काफी अहम है।
Shubman Gill के लिए क्या रील शेयर की है सिक्सर किंग ने
*Shubman Gill के जन्मदिन पर युवराज सिंह ने शेयर की खास रील।
*वीडियो में युवी ने दिखाई शुभमन गिल की अभी तक की क्रिकेट जर्नी।
*वहीं इस रील में शामिल है युवराज और शुभमन की साथ वाली तस्वीरें भी।
*कैप्शन में उन्होंने गिल पर गर्व करने और कड़ी मेहनत से जुड़ी बात लिखी।
युवराज सिंह की रील वीडियो Shubman Gill के लिए
A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)
GT टीम ने भी किया बल्लेबाज के लिए खास पोस्ट शेयर
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
हाल ही में बल्लेबाज ने दिया था एक बड़ा बयान
कुछ समय पहले ही शुभमन गिल ने एक बड़ा बयान दिया था, जो टेस्ट क्रिकेट से लेकर जुड़ा था। अपने इस बयान में गिल ने कहा था कि- टेस्ट क्रिकेट में मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया हूं, लेकिन अब हमें न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 10 टेस्ट खेलने हैं ऐसे में मुझे भरोसा है कि मैं उन उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगा।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

