आज के समय में सभी खिलाड़ियों का फिट रहना बेहद जरूरी है। क्रिकेटर्स की बात की जाए तो वो अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और क्रिकेट मैदान और जिम में जमकर अभ्यास करते हैं।
भारतीय टीम की बात की जाए तो अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए कई चीजों का त्याग भी कर दिया है। जो चीजें उन्हें खाना पसंद है उसे भी उन्होंने पूरी तरह से बंद कर दिया।
बता दें, विराट कोहली का यो-यो टेस्ट स्कोर 19 है। हालांकि कुछ ऐसी भी खिलाड़ी है जिन्होंने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली को भी हराया है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनका यो-यो टेस्ट का स्कोर विराट कोहली से भी बेहतर है।
4- मनीष पांडे- 19.2

Manish Pandey. (Photo Source: Twitter)
मनीष पांडे का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है। चाहे घरेलू क्रिकेट हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मनीष पांडे ने क्रिकेट फील्ड पर कई अविश्वसनीय कैच पकड़े हैं।
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका यो-यो टेस्ट का स्कोर 19.2 है। यह स्कोर विराट कोहली से काफी बेहतर है। घरेलू क्रिकेट में मनीष पांडे ने 51 के औसत से 6000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाए हैं जबकि लिस्ट-A में उन्होंने 45 के ऊपर के औसत से 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
भारत के लिए मनीष पांडे ने 29 वनडे में 33 के औसत से 566 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। यही नहीं 39 टी20 में मनीष पांडे ने भारत की ओर से 709 रन बनाए हैं।
3- मयंक डागर- 19.3

Mayank Dagar. (Photo Source: Instagram)
मयंक डागर ने भी भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं उनका यो-यो स्कोर विराट कोहली और मनीष पांडे से काफी बेहतर है। बता दें मयंक डागर का यो-यो स्कोर 19.3 है।
मयंक डागर ने भारतीय टीम की ओर से U19 वर्ल्ड कप 2016 में चार मैच में 11 विकेट झटके थे। इस खिलाड़ी ने 23 फर्स्ट क्लास मैच में 30 के औसत से 64 विकेट अपने नाम किए हैं।
2- अहमद बंदे- 19.4

Ahmed Banday (Pic Source-X)
अहमद बंदे जम्मू और कश्मीर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है और उनका यो-यो स्कोर 19.4 है। जम्मू और कश्मीर की ओर से अहमद बंदे का प्रदर्शन हमेशा ही जबरदस्त रहा है और उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं।
अहमद ने 21 फर्स्ट क्लास मैच में 26.05 के औसत से 938 रन बनाए हैं जबकि 34 लिस्ट-A मुकाबलों में उन्होंने 27 के ऊपर के औसत से 896 रन बनाए हैं।
1- मयंक अग्रवाल- 21.1

Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)
इस लिस्ट में पहले स्थान पर मयंक अग्रवाल है। उनका यो-यो स्कोर 21.1 है। मयंक अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यही नहीं घरेलू क्रिकेट में भी मयंक अग्रवाल ने अपनी छाप छोड़ी है। विकेट के बीच में उनकी रनिंग हमेशा ही घातक रही है।
सितंबर 2023 में मयंक अग्रवाल ने यो-यो टेस्ट का 21.1 का स्कोर अपने नाम किया था। कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी अभी तक उनके इस स्कोर को तोड़ नहीं पाया है। मयंक अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 टेस्ट में 41.33 के औसत से 1488 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक और चार शतक शामिल है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक भी जड़े हैं। 5 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 86 रन है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

