
Daren Sammy (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले जा रहे जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूयाॅर्क में बनकर तैयार हुआ Nassau County International Cricket Stadium की पिचें काफी ज्यादा चर्चा में रही थीं। क्रिकेट फैंस को इस मैदान पर कई लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले।
मैदान की पिच से असमान उछाल, गति और कभी-कभी गेंद का रुककर आना, बल्लेबाजी के लिए काफी डरावना था। इस मैदान पर एक-दो खिलाड़ियों के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट के सूरमा भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।
दूसरी ओर, अब इस स्टेडियम की पिच को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर, कप्तान व वर्तमान टीम के हेड कोच डैरेन सैमी (Daren Sammy) ने बड़ा बयान दिया है। सैमी का कहना है कि इस तरह के विकेट पर रन बनाना सभी बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण था।
Nassau County की पिच को लेकर डैरेन सैमी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि जारी टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 में वेस्टइंडीज के यूएसए के खिलाफ मैच से पहले डैरेन सैमी ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- मैंने अमेरिका में पिचें देखी और मैं निश्चित रूप से न्यूयॉर्क में खेलना नहीं चाहूंगा। मैं आपको यह पहले ही बता दूंगा। यहां पर रन बनाना, सभी बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण था।
लेकिन अगर आप यहां पर टूर्नामेंट होने को मौटे तौर पर देखें, तो अमेरिका और कैरेबियन की सह-मेजबानी का पूरा आयडिया खेल को व्यापक बनाना था, और मैंने अमेरिका में जो देखा वह उत्साहवर्धक था। जाहिर है, USA सुपर 8 में है और इससे खेल का विकास होगा, एक नए क्षेत्र से नए प्रशंसक आएंगे।
दूसरी ओर, आपको वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के जारी टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सुपर 8 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेला था, जिसमें उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं अगर कैरेबियाई टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे अपने आगामी मैच में यूएसए के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच 22 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
IND vs NZ 5th T20I: जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में पिच का मिजाज? जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी भारतीय टीम
31 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में

