
Karun Nair & KL Rahul. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट में दूसरा मौका पाना आसान नहीं होता, लेकिन करुण नायर इस दुर्लभ अवसर के लिए बेहद आभारी हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए अनौपचारिक टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय सीनियर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है। आठ साल बाद टेस्ट जर्सी में वापसी कर रहे नायर के लिए यह पल बेहद खास है। उन्होंने बीसीसीआई से बातचीत में कहा कि यह अवसर उनके लिए बहुत मायने रखता है और वे इसे दोनों हाथों से लपकने को तैयार हैं।
लंबे संघर्ष के बाद मिला मौका
करुण नायर ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था, जो भारत के लिए दूसरा ऐसा कारनामा था। इसके बावजूद, लंबे समय तक उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हालिया प्रदर्शन ने उनके करियर को नई दिशा दी। नायर ने कहा कि वह इस मौके के लिए भाग्यशाली महसूस करते हैं और इसे भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी वापसी उन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, जो लंबे समय तक मेहनत के बाद भी हार नहीं मानते।
गौतम गंभीर और लोकेश राहुल की तारीफ
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने नायर की वापसी को असाधारण बताया। उन्होंने टीम हडल में कहा कि नायर का कभी हार न मानने वाला रवैया और उनके रन बनाने की क्षमता पूरी टीम के लिए प्रेरणादायक है। दूसरी ओर, नायर के पुराने साथी लोकेश राहुल ने भी उनकी दृढ़ता की सराहना की। राहुल ने बताया कि नायर ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए कठिन और एकाकी समय का सामना किया, लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी। उनकी वापसी को राहुल ने उनके परिवार और दोस्तों के लिए गर्व का पल बताया।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी। नायर इस सीरीज में भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैदान पर उतरकर वह उस भावना को जीना चाहते हैं, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। काउंटी क्रिकेट में बिताए समय ने उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों में अनुभव दिया, जिसका फायदा वे इस सीरीज में उठाने की उम्मीद करते हैं।
नायर की वापसी: एक प्रेरणादायक कहानी
लोकेश राहुल ने नायर की वापसी को प्रेरणादायक करार देते हुए कहा कि काउंटी क्रिकेट से मिला अनुभव नायर को टेस्ट मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा। नायर के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापसी किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव अवास्तविक लगता है और वे मैदान पर उतरकर इसे पूरी तरह महसूस करना चाहते हैं। नायर की यह वापसी न केवल उनके लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट के उन सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जो कठिनाइयों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने का जज्बा रखते हैं।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

