
Team India (Pic Source-X)
भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 को अपने नाम किया था। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार खेल खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2008 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज को भी अपने नाम किया था। इस त्रिकोणीय सीरीज में टीम इंडिया ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। मैच खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि यह जीत टी20 वर्ल्ड कप 2007 की जीत से भी बड़ी है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक 2008 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि, ‘यह जीत वर्ल्ड टी20 से भी बढ़कर है।’
यह रही वीडियो:
टीम इंडिया ने 2008 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 6 विकेट से हराया था। सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की ओर से पहले फाइनल में 117* रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। उनकी इसी पारी की वजह से टीम इंडिया ने 46 ओवर के भीतर 240 रन को चेज कर लिया था। सचिन तेंदुलकर के अलावा रोहित शर्मा ने 66 रन का योगदान दिया था।
दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 258 रन बनाए। इस मैच में भी सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 91 रन बनाए थे जिसमें सात चौके भी शामिल थे। युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 249 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया की ओर से प्रवीण कुमार ने 46 रन देकर चार विकेट झटके थे जबकि इरफान पठान और एस श्रीसंत ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को भी अपने नाम किया था। यही वजह है कि महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिना जाता है।
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

