
Mandeep Singh (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय बल्लेबाज मंदीप सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से अलग होने की घोषणा कर दी है। वह आगामी घरेलू सीजन में त्रिपुरा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, मंदीप की कप्तानी में पंजाब ने 30 साल के सूखे को खत्म कर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 का खिताब जीता था। वह सभी फॉर्मेट में टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे, उन्होंने 14 हजार से ज्यादा रन बनाए और टीम के लिए 19 शतक और 81 अर्धशतक ठोके है।
मंदीप सिंह ने हाल ही में उस कारण का खुलासा किया, जिसके चलते उन्होंने पंजाब टीम को छोड़ने का फैसला लिया। खिलाड़ी का कहना है कि टीम को छोड़ने का यही सबसे सही समय है।
पंजाब के लिए ट्रॉफी जीतना मेरा बड़ा सपना था- मंदीप सिंह
मंदीप सिंह ने ESPNcricinfo पर बात करते हुए बताया,
पंजाब के लिए ट्रॉफी जीतना मेरा बड़ा सपना था, जिसे हमने पिछले सीजन में हासिल किया। इसलिए, मुझे लगा कि यह जाने का सबसे अच्छा समय है। और ऐसा नहीं है कि मैं वापस नहीं जा सकता, मैंने अच्छे टर्म पर छोड़ा है। मैं पंजाब के साथ खत्म करने की आशा करता हूं क्योंकि मेरा दिल पंजाब के साथ है।
मंदीप सिंह ने आगे इस बारे में बताया कि क्या वह त्रिपुरा क्रिकेट टीम के कप्तान बनने वाले हैं?
मैंने इसके बारे में (कप्तानी को लेकर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन) बात नहीं की है। मैंने अपने कोच पीवी शशिकांत से बात की, लेकिन हमने केवल इस बात पर चर्चा की कि टीम को कैसे आगे बढ़ाया जाए। मेरे लिए सब कुछ थोड़ा नया है।
आईपीएल में वापसी करना है मंदीप का बड़ा लक्ष्य
मंदीप ने आगे अपने लक्ष्य को लेकर भी बात की, उनका कहना है कि वह तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं और साथ ही आईपीएल में धमाकेदार वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ियों को अपना इंस्पिरेशन भी बताया है।
मेरे कुछ लक्ष्य हैं, तीनों फॉर्मेट खेलना और फिर, आईपीएल में वापसी करना। जाहिर है, अगर आप आईपीएल में वापसी करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप भारत टीम में शामिल हो सकते हैं। अगर मैं गलत नहीं हूं, तो सूर्यकुमार यादव 30 साल की उम्र में भारत के लिए खेले। शशांक सिंह 32-33 [32] के हैं। उन्हें पहली बार सफलता का स्वाद पिछले साल आईपीएल में मिला था। तो प्रेरणाएं ठीक मेरे सामने हैं।
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

